Monday - 28 October 2024 - 5:28 AM

बिहार में छठे दौर में 11 महिला प्रत्याशी ठोकेंगी ताल

स्पेशल डेस्क

पटना। लोकसभा चुनाव के केवल अब दो चरण बचे हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं। पीएम मोदी लगातार लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस और अन्य दल भी पीएम मोदी को अपने रडार पर लिये हुए है। इस लोकसभा चुनाव में यूपी और बिहार भी काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में बिहार में सियासी पारा लगातार चढ़ा हुआ है। वहां पर छठे चरण के लिए राष्ट्रीय जनता दल बीजेपी और उसके सहयोगी को खेल बिगाडऩे के लिए पूरा जोर लगा रही है। उधर बिहार में छठे दौरे के लिए मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि छठे चरण के संसदीय क्षेत्रों में कुल 127 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे जिसमें 111 पुरुष अभ्यर्थी एवं 16 महिला अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगी। पूर्वी चंपारण एवं वैशाली से सबसे ज्यादा 22-22 अभ्यर्थी तथा पश्चिम चंपारण से सबसे कम 09 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे। 12 मई को 13802576 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 7305983 पुरुष मतदाता एवं 6496117 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 13973 है, जिसमें वाल्मीकिनगर में 1701 मतदान केंद्र पश्चिम चंपारण में 1647, पूर्वी चंपारण में 1611, शिवहर में 1670, वैशाली में 1803, गोपालगंज में 1906, सीवान में 1787, महाराजगंज में 1848 इस प्रकार कंट्रोल यूनिट 13973, वीवीपैट 13973 एवं बैलेट यूनिट 20844 की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस चरण में क्षेत्रवार तथा मतदातावार गोपालगंज संसदीय क्षेत्र सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है, वहीं पश्चिम चंपारण मतदातावार सबसे छोटा संसदीय क्षेत्र है। विदित हो कि छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों (वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान एवं महाराजगंज) में मतदान 12 को होना है।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार संजय कुमार सिंह

छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार समय भी निर्धारित किया गया है जहां पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, सीवान एवं गोपालगंज लोकसभा के संपूर्ण क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा लेकिन वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के वाल्मीकिनगर एवं रामनगर विधानसभा क्षेत्र में तथा वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मीनापुर, पारू और साहेबगंज विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न होगा। इसके अतिरिक्त वाल्मीकिनगर एवं वैशाली के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सामान्य समयानुसार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान संपन्न होगा।

छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में मतदान को लेकर श्री सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक- 12.05.2019 को स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान हेतु 96000 कार्मिक एवं 2576 माइक्रो ऑब्जर्वर चुनावी ड्यूटी में तैनात रहेंगे, वहीं 282 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। रिवराइन इलाकों में घुड़सवार और नाव से भी गश्ती की जाएगी एवं मतदान के दौरान कुल 18000 गाडिय़ों को प्रयोग में लाया जाएगा। विदित हो कि इस चरण में कुल 3367 वल्नरेबल बूथ है और जिनमें वल्नरेबल मतदाताओं की संख्या 215244 है। छठे चरण वाले संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान पुलिस बल, अर्द्ध सैनिक बल, जिला पुलिस की तैनाती रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से एक हेलीकॉप्टर और पटना में एक एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी।

आगे मतदान के संदर्भ में सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के वाल्मीकिनगर, रामनगर तथा वैशाली लोकसभा क्षेत्र के मीनापुर, पारू, साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में एहतियातन सुरक्षा को लेकर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान का समय रखा गया है ताकि बिना किसी परेशानी के पोलिंग पार्टी अपने मतदान केंद्र से स्ट्रॉग रूम तक आसानी से पहुंचे सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com