जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कौन्तेय कुमार को लम्बे समय तक चली निगरानी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. चांदी के बर्तनों में खाना खाने वाला यह इंजीनियर सोने-चांदी के आभूषणों का शौकीन है. इसने खूब ज़मीन जायदाद बनाई है. लाखों रुपये इसने फिक्स कर रखे हैं. आठ बैंकों में खाते हैं. कई बैंकों में लाकर का भी खुलासा हुआ है.
बिहार की राजधानी पटना में कार्यरत इंजीनियर कौन्तेय कुमार पर पिछली काफी समय से नज़र रखी जा रही थी. इस इंजीनियर का बिहार के धनकुबेरों में शुमार होता है. कौन्तेय कुमार की निगरानी इस जानकारी के बाद शुरू हुई कि यह चांदी के बर्तनों में खाना खाता है और इसके घर पर बड़ी संख्या में चांदी के बर्तन हैं. निगरानी विभाग ने छापा मारा तो चांदी के चम्मच, जग, गिलास और थाली वगैरह मिली.
इंजीनियर कौन्तेय कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ पड़े छापों में कई फ़्लैट और ज़मीनों के कागज़ात के अलावा 30 लाख रुपये की एफडी के बारे में भी पता चला. आठ बैंकों की पासबुक बरामद हुईं. चांदी के बर्तनों और आभूषणों का तो जैसे इस घर में भंडार है. इंजीनियर के कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी में लगातार नये-नये खुलासे हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म, नहीं घटेंगे पेट्रोल डीज़ल के दाम
यह भी पढ़ें : डीएम और ईवीएम दोनों से सावधान रहने की ज़रूरत
यह भी पढ़ें : इस बिजनेसमैन के गाँव वाले मकान में खड़े हैं हेलीकाप्टर और हवाई जहाज़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पहली बार देखी ट्रोल होती सरकार