जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय राजनीति की एक खूबी है कि इसमें सभी के लिए जगह है। यहाँ एक आम व्यक्ति भी किसी खास पद पर पहुंच सकता है। हां, अलबत्ता वह मेहनत करने से पीछे न हटे।
केरल के कोल्लम जिले में ऐसा ही कुछ हुआ है, जिसकी चर्चा हो रही है। दरअसल वहां के पंचायत ऑफिस में कल तक झाड़ू पोछे का काम करने वाली ए आनंदवल्ली आज वहां की अध्यक्ष बन चुकी हैं।
केरल के कोल्लम जिले के पठानपुरम में पंचायत ऑफिस में ए आनंदवल्ली सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती थी।
इस दौरान वो ऑफिस के लोगों को चाय पिलाने और साफ सफाई जैसे काम करती थी, लेकिन अब पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद वो वहां की महत्वपूर्ण फाइलों को देखेंगी और बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगी।
हाल ही में सम्पन्न हुए केरल के स्थानीय निकाय के चुनावों में वामपंथी गठबंधन ने बड़ी जीत दर्ज की है। आनंदवल्ली ने इस चुनाव में ह्यष्/ह्यह्ल के आरक्षित सीट पर करीब 654 मतों के अंतर से जीत हासिल की।
ए आनंदवल्ली इस चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की उम्मीदवार थी। अपनी जीत के बाद आनदंवल्ली भावुक हो गयीं। इस उपलब्धि पर आनंदवल्ली ने अपनी पार्टी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह सिर्फ सीपीएम में ही हो सकता है और इसके लिए मैं अपने पार्टी की ऋणी हूँ। साथ ही उन्होंने कहा कि जब उन्हें यह जानकारी मिली तो वह काफी घबरा गयी।
आनंदवल्ली का परिवार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से ताल्लुक रखता है। वह 2011 से पठानपुरम के पंचायत ऑफिस में बेहद ही कम तनख्वाह पर काम करती थी।
ये भी पढ़ें: बहू की शिकायत पर कोर्ट ने कहा- सास-ससुर के ताने शादीशुदा जीवन का हिस्सा
ये भी पढ़ें: किसानों के आंदोलन से हुआ 70 हजार करोड़ का नुकसान
ये भी पढ़ें: बेटों के व्यवहार से दुखी पिता ने कुत्ते के नाम की दी जायदाद
मालूम हो इसी निकाय चुनाव में एक 21 साल की छात्रा भी तिरुवनंतपुरम के मेयर के रूप में चुनीं गयी। केरल के तिरुवनंतपुरम की 21 साल की बीएससी स्टूडेंट आर्या राजेंद्रन ने स्थानीय निकाय के चुनाव में पहली बार वोट डाला था, साथ ही वह इन चुनावों में प्रत्याशी भी थीं। अब वह शहर की मेयर बन चुकी है।
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार ने इतिहास रचकर किया नए साल का स्वागत
ये भी पढ़ें: आखिर चीन का झूठ सामने आ ही गया !
ये भी पढ़ें: एटा में पाकिस्तानी महिला बन गई प्रधान
वह केरल की सबसे युवा मेयर है और देश के युवा मेयरों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। आर्या राजेंद्रन का ताल्लुक भी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से ही है। आर्या सीपीएम की स्टूडेंट विंग स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की राज्य समिति की सदस्य भी रही है।