Monday - 28 October 2024 - 7:46 AM

पूर्व मिस इंडिया के साथ बीच सड़क पर हुई बदतमीजी

पश्चिम बंगाल के सियासी बवालों के बीच कोलकाता में पूर्व मिस इंडिया उशोशी सेन गुप्ता के साथ बीच सड़क पर बदतमीजी का मामला सामने आया है। मनचलों ने उशोशी सेन के कैब ड्राइवर के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने अब इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उशोशी का कहना है कि 18 जून को काम खत्म करके अपने सहकर्मी के साथ घर लौट रही थी, जिस कैब में वो सवार थी, उसके ड्राइवर के साथ रास्ते में कुछ लड़कों ने मारपीट की। कैब रोककर हंगामा किया।

उशोशी ने जब पुलिस ने मदद मांगी तो ये कहकर मना कर दिया गया है, कि ये मामला उनके थाना क्षेत्र में नहीं आता। पुलिस से शिकायत करने पर वो मनचले उशोशी का भी पीछा करने लगे। उशोशी को घर के पास घेरकर मनचलों ने बदतमीजी की। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. उशोशी का आरोप है कि वीडियो में दिख रहे इन्हीं लड़कों ने वारदात को अंजाम दिया।

उशोशी ने इस पूरी घटना के बारे में अपना दर्द जाहिर करते हुए। कोलकाता पुलिस द्वारा सख्त एक्शन न लिए जाने को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की। फेसबुक पर उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा।

उशोशी अपनी पोस्ट में लिखा, ”रात मैंने करीब 11.40 बजे काम खत्म करने के बाद घर जाने के लिए जेडब्ल्यू मैरियट से उबर बुक की। मेरे साथ मेरी फ्रेंड भी थी। हम एलीगिन की तरफ जाने के लिए लेफ्ट मुड़ रहे थे। तभी बाइक से कुछ लड़केआए और कार से टकरा गए। उन्होंने मोटरसाइकिल रोकी और चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने ड्राइवर को खींच लिया और पीटना शुरू कर दिया. मैं घटना का वीडियो बनाने लगी। ‘

उन्होंने ने आगे बताया कि ”तभी मुझे एक पुलिसकर्मी दिखा। मैं भागते हुए उसके पास गई और लड़कों को रोकने की मांग की। लेकिन उसने कहा कि यह उसके थाना क्षेत्र के तहत नहीं बल्कि भवानीपुर थाना क्षेत्र के अंडर आता है। मेरे बार-बार अनुरोध करने के बाद पुलिस आई और लड़कों को पकड़ा। लेकिन लड़कों ने पुलिस अफसरों को धक्का दिया और वहां से फरार हो गए। तब तक रात के 12 बज गए।”

नवाबों के शहर पहुंचे ‘शहंशाह’, इस जगह करेंगे शूटिंग

उन्होंने कहा, ”इसके बाद जब हम निकले तो लड़कों ने हमारा पीछा करना शुरू कर दिया। जब मैं अपनी फ्रेंड को ड्रॉप कर रही थी, तब तीन बाइक पर सवार लड़कों ने हमारे साथ मारपीट की। उन्होंने मुझे बाहर खींचा और वीडियो डिलीट करने के लिए मेरे फोन को तोड़ने की कोशिश करने लगे। जब मैं चिल्लाई तो आसपास मौजूद लोग आए, जिसके बाद वे लड़के वहां से गए। ” फेसबुक पोस्ट के बाद पुलिस ने सीएम ममता बनर्जी को टैग करते हुए लिखा कि हमने इस मामले को गंभीरता से लिया है और अब तक 7 लोगों की अरेस्ट कर लिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com