जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीट पर मतदान हो गया है और 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है। दिल्ली में कौन मारेगा बाजी इसका फैसला अब आठ फरवरी को हो जायेगा।
हालांकि एक्जिट पोल के नतीजे केजरीवाल को नाराज कर सकते हैं जबकि बीजेपी का वनवास खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।
दूसरी तरफ सट्टा बाजार की मानें तो दिल्ली को लेकर कुछ और कहा जा रहा है। सट्टा बाजार के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ना केवल चौथी बार विधायक निर्वाचित होंगे बल्कि वह अगले सीएम के तौर पर दिल्ली की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होंगे।
सट्टा बाजार के मुताबिक इस बार कोई उलटफेर नहीं होगा और बीजेपी और कांग्रेस को एक बार फिर निराशा हाथ लगेंगी। मुंबई सट्टा बाजार ने अरविंद केजरीवाल का रेट 11 पैसे, बीजेपी के सीएम पर रेट 49 पैसे और कांग्रेस पर 3 रुपये तय किया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिसका रेट ज्यादा होगा उसकी संभावना काफी कम होती है।
ऐसे में केजरीवाल के दोबारा सीएम बनने की संभावना इस वक्त सबसे ज्यादा है और एक बार फिर आम आदमी पार्टी बाजी मारती हुई दिख रही है। हालांकि बीजेपी आम आदमी पार्टी को तगड़ी टक्कर दे रही है जबकि कांग्रेस का वनवास शायद इस बार भी खत्म न हो।
नई दिल्ली सीट से तीन बार के विधायक अरविंद केजरीवाल की इस बार टक्कर बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से और सत्ता बाजार उनकी जीत की भविष्यवाणी कर रहा है। अगर आम आदमी पार्टी की फिर से सरकार बनती है तो इसमें केजरीवाल का रोल काफी अहम होगा। इसके साथ ही केजरीवाल के विधायक बनने के साथ-साथ बहुमत लाना भी काफी अहम होगा।
2020 में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील कुमार यादव, 2015 में बीजेपी की नुपूर शर्मा और 2013 में शीला दीक्षित को पराजित दिल्ली की राजनीति में अपना डंका बजाया था।
इस बार उनकी स्थिति पहले के मुकाबले कमजोर लग रही है लेकिन सट्टा बाजार पूरी तरह से केजरीवाल की जीत की बात कह रहा है। 8 फरवरी को पता चल जाएगा कि दिल्ली में कौन इस बार बाजी मार रहा है।