जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी एक-एक सीट पर जातीय समीकरण बिठाने में लगी है. शनिवार को बीजेपी ने नौ सीटों के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी ने गाजीपुर की ज़हूराबाद सीट पर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ कालीचरण राजभर को मैदान में उतारा है. राजभर कभी बीजेपी के लिए किंग मेकर की भूमिका में थे. सरकार बनाने के बाद भी बीजेपी राजभर की कड़वी बातों को खामोशी के साथ पी जाती थी लेकिन अब जब राजभर समाजवादी पार्टी के पीछे खड़े हो गए हैं तो बीजेपी ने राजभर के खिलाफ राजभर के फार्मूले को आजमाने का फैसला किया है.
अपने पुराने मंत्रिमंडलीय सहयोगी ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ ज़हूराबाद में कालीचरण राजभर पर दांव लगाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुशासन को मिल रहा है जनता का अभूतपूर्व समर्थन. कालीचरण राजभर पर दांव लगाकर बीजेपी ओमप्रकाश राजभर को गाजीपुर की ज़हूराबाद सीट पर ही रोके रखना चाहती है ताकि राजभर समाजवादी पार्टी के ज्यादा मददगार न बन सकें. कालीचरण राजभर ज़हूराबाद का मज़बूत चेहरा हैं. वह दो बार बीएसपी से विधायक रह चुके हैं. वह हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आये हैं.
बीजेपी की शनिवार को घोषित हुई सूची में मुबारकपुर से अरविन्द जायसवाल, मुहम्मदाबाद-गोहना से पूनम सरोज, मछलीशहर से मिहीलाल गौतम, मुगलसराय से रमेश जायसवाल, चकिया से कैलाश खरवार, घोरावल से अनिल मौर्य, ओबरा से संजीव गोंड और मऊ से मुख्तार अंसारी के खिलाफ अशोक सिंह को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें : अब्बास का सीएम योगी को चैलेन्ज, मुख्तार अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़कर देख लें
यह भी पढ़ें : एम्स में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए राहत भरी है ये खबर
यह भी पढ़ें : नि:संतान लोगों के लिए मध्य प्रदेश में चमकी आशा की किरण
यह भी पढ़ें : सीतापुर में जनसम्पर्क के दौरान सपा-भाजपा समर्थकों के बीच हिंसक संघर्ष
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर