Monday - 28 October 2024 - 7:09 AM

लूटपाट के मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 3 को दबोचा

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

नई दिल्ली। रोहिणी की स्पेशल स्टॉफ ने 2 नाबालिग समेत 3 को कार लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक आरोपित की पहचान अजय उर्फ मोनू के रूप में हुई है। तीनों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ।

पकड़े जाने के वक्त तीनों किसी कार को लूटने और एक हत्या करने की योजना को अंजाम देने जा रहे थे। तीनों को सुल्तानपुर डबास- कराला रोड के पास सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपर एसडी मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि बीते 23 जून को सुधीर कुमार नामक युवक ने कंझावला पुलिस को बताया कि जब वह कुतुबगढ़ बस स्टैंड पर अपनी स्विफ्ट कार रोककर आइस्क्रीम ले रहा था।

अचानक चार युवकों ने उसको हथियार के बल पर उसी की कार में बंधक बना लिया। उससे फोन आदि कीमती सामान लूट लिया। उसके बाद उसे गांव कुलासी के पास एक पेड़ से टॉवल से बांधकर कार लेकर फरार हो गए थे।

पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही थी। जांच का जिम्मा स्पेशल स्टॉफ की टीम को दिया गया। टीम ने कई संदिगधों पर नजर रखी और आसपास के सीसीटीवी को खंगाला। इस बीच एक पुख्ता सूचना पर तीनों को सुल्तानपुर डबास- कराला रोड से पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अजय के भाई की हत्या कर दी गई थी। जिसका बदला लेने के लिए वह छह महीने से घर से दूर था। उसने अपने दोस्त समीर और नाबालिग साथियों की सहायता से शिकायतकर्ता से उसकी कार लूटी थी। जिसको उन्होंने एक सूनसान जगह पर खड़ा कर दिया था। जिसको लेने के लिए जब वह बाद में गए।

आसपास के लोगों ने उनको कार के पेपर दिखाने की बात कही। कार को वह मौके पर से नहीं ले जा पाए थे। बवाना बहादुरगढ़ और सपला में तीन कार लूट की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की। इस बीच उन्होंने एक पिस्टल खरीदी। जब वह दिल्ली आकर कार लूटने की योजना को अंजाम देने की ताक में थे। पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com