Thursday - 14 November 2024 - 6:42 AM

मुझे तंग कर रहे हैं BJP और RSS – राहुल को क्यों लग रहा है ऐसा ?

पॉलिटिकल डेस्क।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले के सिलसिले में शनिवार को पटना की अदालत से जमानत मिल गई है। उन्हें यह जमानत 10 हजार रुपए के मुचलके पर मिली है।

कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि बीजेपी और आरएसएस मुझे तंग कर रहे हैं। ये संविधान बचाने की लड़ाई है। इसके लिए जहां-जहां जाना पड़ेगा, मैं जाऊंगा।

पटना पहुंचने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ”मैं पटना की दीवानी अदालत में दिन में दो बजे पेश होऊंगा। आरएसएस/भाजपा में मेरे राजनीतिक विरोधियों की ओर से मुझे परेशान करने और धमकाने के लिए दायर किया गया यह एक और मामला है। सत्यमेव जयते।”

बता दें कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि, ‘सभी मोदी चोर’ हैं. राहुल गांधी ने एक रैली में कहा था, ‘आखिर सभी चोरों का नाम मोदी क्यों होता है? इस दौरान राहुल गांधी ने नीरव मोदी और ललित मोदी का उदाहरण देते हुए कहा था, ‘सारे चोरों के उपनाम मोदी क्यों हैं।’

राहुल गांधी के इस बयान से बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भड़क गए थे और उन्होंने कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।

उन्होंने कहा कि, ‘राहुल गांधी के इस तरह के भाषण में मोदी टाइटल वाले व्यक्ति हैं, उनको चोर बताया गया है। इससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है।’ मोदी ने यह भी कहा कि यह आपराधिक कृत्य है, जिसकी सजा कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को जरूर मिलनी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी उपनाम वाले लोगों का उपहास उड़ाया गया है। मेरे नाम में भी मोदी उपनाम है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com