जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश स्थित बाराबंकी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कथित वीडियो मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं हो जाता तब तक कोई चुनाव नहीं लडूंगा.
रावत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी FIR मैंने दर्ज करा दी है,इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये. जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूँगा.
आपत्तिजनक वीडियो वायरल
बता दे कि रावत का सोशल मीडिया पर यह कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ है. सांसद के निजी सचिव दिनेश चंद्र रावत ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने सांसद को भाजपा से उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद उनकी छवि धूमिल करने के लिए उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया है.
ये भी पढ़ें-अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ ने बदली अपनी प्रोफाइल
सांसद रावत ने बताया कि मेरे टिकट मिलने से पहले कोई वीडियो सामने नहीं आया था, लेकिन टिकट मिलते ही मेरे खिलाफ मेरे विरोधियों ने ऐसी हरकत की है. उन्होंने दावा किया कि यह वीडियो पूरी तरह से संपादित है और इसलिए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है.