- 36वीं राज्य समन्वय सब-जूनियर तैराकी प्रतियोगिता
लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स हास्टल के सुनील निषाद ने मेरठ में गत 28 से 30 मई तक आयोजित 36वीं राज्य समन्वय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इसी चैंपियनशिप में शिवम कुमार शर्मा को रजत पदक मिला।
प्रतियोगिता में सुनील निषाद ने हाई बोर्ड डाइविंग ग्रुप-1 बालक वर्ग में सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। दूसरी ओर और शिवम कुमार शर्मा ने बालक ग्रुप-2 हाई हाई बोर्ड डाइविंग में रजत पदक अपने नाम किया।
इन दोनों खिलाड़ियों का चयन राजकोट ( गुजरात) में 24 से 26 जून तक होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए कर लिया गया है। इन दोनों पदक विजेताओं को खेल निदेशक डॉ आरपी सिंह और लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी ने उम्दा प्रदर्शन के लिए बधाई दी।