Sunday - 27 October 2024 - 10:29 PM

CM बनते ही एक्शन में आए मान, एंटी करप्शन हेल्पलाइन का किया ऐलान

जुबिली स्पेशल डेस्क

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है।आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनका शपथ ग्रहण समारोह पंजाब के नवांशहर में भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में हुआ। गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भगवंत मान ने पंजाबी भाषा में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। वो पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री हैं।

फिलहाल उनके अलावा किसी और मंत्री को पद की शपथ नहीं दिलाई गई है। इसके बाद अब पंजाब के नये सीएम भगवंत मान पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रहे हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही है। इस नम्बर के सहारे पंजाब के लोग इस नम्बर भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इस दौरान पंजाब के सीएम ने यह भी कह है कि वह ईमानदार अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन रिश्वत लेने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम मान ने कहा, 23 मार्च को शहीद दिवस मैं हेल्पलाइन शुरू करूंगा जो मेरा पर्सनल वॉट्सऐप नंबर होगा।

पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें। मेरा कार्यालय जांच करेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

उधर कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू भी पंजाब के नये सीएम की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने भगवन मान की तारीफ करते हुए कहा कि यह पंजाब में नए माफिया विरोधी युग की शुरुआत है।

इससे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि “सबसे खुशनसीब आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता…उम्मीदों के पहाड़ के साथ भगवंत मान पंजाब में माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत करेंगे…उम्मीद है कि वह इस मौके पर खरे उतरेंगे और पंजाब को जनहितैषी नीतियों के साथ पुनरूद्धार के रास्ते पर ले जाएंगे… हमेशा सब ठीक रहे। ”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com