जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। जम्मू में एक बार फिर आतंकी घटनाये देखने को मिल रही है। अभी कल जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात दो धमाके होने से पूरा इलाका दहल उठा था तो अब एक और आतंकी घटना सामने आ रही है।
दरअसल जम्मू में ड्रोन हमले के 24 घंटे के भीतर ही आतंकियों ने कश्मीर के पुलवामा में पूर्व स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) फैयाज अहमद की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है।
पुलवामा में अवंतीपुरा के हरिपरिगाम गांव में आतंकी जम्मू एवं कश्मीर पुलिस में एसपीओ रहे फैयाज अहमद के घर में घुस गए और वहां उनके ऊपर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी ।
इतना ही नहीं इस दौरान उनकी पत्नी और बेटे को आतंकी कार्रवाई में गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक फैयाज की मौत पर होगी है जबकि उनकी पत्नी को आनन-फानन में अस्पाताल में भर्ती कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और उनकी भी मौत हो गई है।
पूरी घटना पर अधिकारियों ने कहा कि वारदात 11 बजे पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम की है जहां पर एसपीओ फैयाज अहमद का घर है। आतंकवादी रात 11 बजे उनके घर में घुसकर उनके परिवार पर गोलियां चलायी है। इस दौरान फैज और उनकी पत्नी की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सारे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान और तेज कर दिया है।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक अग्रिम समूह रेसिस्टेंस फोर्स से जुड़े एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 5.5 किलोग्राम आईईडी जब्त किया है।
बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर के एयरफोर्स स्टेशन पर देर रात दो धमाके होने से पूरा इलाका दहल गया था। ये दोनों धमाके पांच मिनट के अंदर हुए थे। धमाके की आवाज काफी तेज थी और इस वजह से पूरे इलाके में दहशत की स्थिति बन गई है। डिफेंस के पीआरओ की माने तो पहला धमाका रात 1 बजकर 37 मिनट पर और दूसरा धमाका रात 1 बजकर 42 मिनट पर हुआ था।