जुबिली न्यूज डेस्क
पति-पत्नी का रिश्ता अनोखा होता है, उम्र के हर पड़ाव पर एक नया बदलाव देखने को मिलता है, और उस बदलाव के साथ पति-पत्नी के रिश्ते में कही ना कही दूरी हो ही जाती है। ऐसे ही अपनी समस्या को शेयर करते हुए एक महिला ने अपने सेक्स लाइफ के बारें में बताया है…. आइए जानते है उन्होने क्या कहा…
मैं और मेरे पति 50 के दशक में कदम रख चुके हैं। इस उम्र में भी हम दोनों काफी फिट हैं और हेल्दी हैं। इतना ही नहीं उम्र से भी छोटे नजर आते हैं। लेकिन हमारे सेक्स लाइफ का रोमांच कम होने लगा है। जिसकी वजह समझ नहीं आ रहा है। ये कहना है लौरा का। तो आइए जानते उनकी पूरी कहानी और एक्सपर्ट की क्या है राय।
लौरा बताती हैं कि उनके दो बच्चे जो बड़े हो चुके हैं अपनी जिंदगी में खुश हैं। उनकी फैमिली लाइफ काफी खूबसूरत रही है। जहां तक सेक्स लाइफ की बात हैं तो 40 के दशक तक ये बहुत अच्छी रही। हमारे बीच हमेशा ये स्वाभाविक रूप से हुआ और बेड पर काफी अच्छा रहा।हमारे रिश्ते की शुरुआत से ही हम बहुत करीब और प्यार में डूबे थे। लेकिन अब समस्या ये है कि हमारा रिश्ता ऐसा लगता है कि बासी हो गया है।
अचानक, सेक्स एक प्रयास की तरह महसूस होता है । कभी मैं तो कभी वो बहुत थका हुआ महसूस करते हैं। या किसी और चीज में बिजी होते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि हम उतने करीब नहीं हैं जितने हम थे और आश्चर्य है कि अब हम ऐसा क्यों अनुभव कर रहे हैं। जब हमारे बच्चे थे तब भी सेक्स कोई समस्या नहीं थी। अक्सर मैं अपनी मां या दोस्त से सुना करती थी कि बच्चे होने के बाद सेक्स की इच्छा कम हो जाती है। लेकिन हमारे बीच ऐसा कभी नहीं रहा।मुझे ये बात दर्द देती है कि हमारा रिश्ता वो नहीं जो 30 और 40 के दशक में हुआ करती थी।
एक्सपर्ट की राय-
जब हम किसी से प्यार करते हैं और सेक्स लाइफ हमेशा से बेहतर होती है और अचानक इसमें कमी आने पर चिंता होना असामान्य नहीं होता है। अंतरंगता को लेकर समस्याओं या चिंताओं का सामना अमूमन हर इंसान करता है।आप जितने लंबे समय तक एक साथ रहेंगे, आप चीजों को और एक-दूसरे को उतना ही ज्यादा महत्व देंगे।
सोच-समझकर प्रयास करना होगा
आपके बच्चे बड़े और स्वतंत्र हो चुके हैं। ऐसे में आपको फिर से एक बार रोमांटिक लाइफ जीने की कोशिश करनी चाहिए।लेकिन इसके लिए आपको सोच-समझकर प्रयास करना होगा। इसे स्वीकार करना और इसके बारे में बात करना ही काफी नहीं है।
ये भी पढ़ें-सूरत के बाद अब झारखंड में भी बढ़ सकती हैं राहुल गांधी की मुश्किलें, जानें पूरा मामला
सिर्फ प्लानिंग करके छोड़ना नहीं बल्कि उसे पूरा करना भी होगा। मसलन एक दूसरे का साथ रोमांटिक डेट प्लान करें, कैंडल लाइट डिनर पर जाएं, वेकेशन का प्लान बनाएं। रोमांटिक प्लेस पर वक्त गुजारें। फिर देखिएगा पहले की तरह आपका रिश्ता हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-जानें दो साल की सजा पर क्या बोले राहुल गांधी, प्रियंका ने कहा-मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे