Tuesday - 29 October 2024 - 2:43 AM

मणिपुर में सुरक्षाबल के सामने जबरन NDA को डलवाए जा रहे वोट, कांग्रेस का आरोप

जुबिली न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए  मतदान हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मणिपुर में जबरदस्ती एनडीए के पक्ष में वोट डलवाए जा रहे हैं. कांग्रेस महासचिव जयराम ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया, “लोकतंत्र खतरे में है. यह वीडियो बाहरी मणिपुर के उखरुल जिले का है. यहां मतदाताओं को कांग्रेस के बजाय केवल बीजेपी के गठबंधन सहयोगी एनपीएफ को वोट देने के लिए मजबूर किया जा रहा है.”

‘हाईजैक हो चुका है लोकतंत्र’

कांग्रेस महासचिव जयराम ने आरोप लगाया, “जिस जगह का यह वीडियो है वहां सुरक्षा बल चुपचाप खड़े हैं, क्योंकि हमारा लोकतंत्र हाईजैक हो चुका है. ये हमारे जीवनकाल के सबसे महत्वपूर्ण चुनाव हैं.” इससे पहले आज उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया था. दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 89 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान मणिपुर में भी वोटिंग हो रहा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com