जुबिली स्पेशल डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है और साफ कर दिया है कि जीत के बाद कौन होगा अगला सीएम।
इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा है कि शरद पवार को मौका नहीं देंगे। उन्होंने चुनाव के बाद तीनों पार्टी मिलकर सीएम का चेहरा तय करेगी।
अमित शाह ने कहा कि हम जो संकल्प पत्र लेकर आए हैं, उसमें 25 प्रमुख मुद्दे है। लाडली बहन योजना और वृद्धावस्था पेंशन में हम बढ़ोतरी कर रहे हैं।
किसानों के ऋ ण माफ और किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करेंगे। 10 लाख प्रतिभावान छात्रों को मासिक 10 हजार रुपये का मानदेय देंगे. 45 हजार गांवों में रास्ते बनाए जाएंगे।