न्यूज़ डेस्क
बाजीराव मस्तानी, रामलीला और पद्मावत जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी दीपिका पादुकोण ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। खास बात ये है कि इन सभी फिल्मों में उनके हीरो रणवीर सिंह थे। दोनों ने मिलकर दर्शकों में एक अलग ही छाप छोड़ी है। पद्मावत के बाद दोनों ने शादी के लिए थोड़े समय का ब्रेक लिया उसके बाद फिर से पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है।
वहीं, दीपिका पादुकोण की झोली में एक और ऐसी ही फिल्म आ गिरी है जो है ‘महाभारत’। इस फिल्म में दीपिका ‘द्रोपदी’ का किरदार निभाएंगी। दीपिका फिल्म के प्रोडक्शन में मधु मंटेना के साथ हाथ मिलाने जा रही हैं। इस फिल्म के बारे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इस फिल्म को कई पार्ट्स में बनाया जाएगा। इसका पहला पार्ट 2021 दिवाली में रिलीज होगा। उसके बाद से ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन्स देने शुरू कर दिए हैं और वे इसको लेकर काफी उत्साहित हैं।
एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा कि ‘इस तरह की पीरियड ड्रामा फिल्म का निर्देशन राजामौली और संजय लीला भंसाली से अच्छा कोई नहीं कर पाएगा। इस तरह की फिल्मों के लिए काफी रिसर्च होती है। खासकर जब फिल्म में किसी सच्ची घटना को आज के युग में उतारने की कोशिश की जा रही हो। हम सभी इन दो निर्देशकों का छमता जानते हैं।
बता दें इस फिल्म को लेकर दीपिका शुरू से ही पॉजिटिव रही है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैं मानती हूं कि ये किरदार मेरे लिए लाइफटाइम रहेगा।
वहीं, प्रोडक्शन मधु मंटेना ने बताया कि, ‘महाभारत को लोगों ने कई बार देखा, सुना और पढ़ा है। जहां तक दीपिका की बात है तो ये फिल्म पूरी तरह से द्रौपदी के नजरिए से होगी। दीपिका ही इस कहानी को सीमाओं से परे ले जा सकती हैं। दीपिका अगर साथ नहीं देती तो शायद हम ये फिल्म नहीं बना पाते।