जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी अपने आईटी सेल और सोशल मीडिया विभाग में बड़े बदलाव करने में लगी है. बीजेपी इन दोनों विभागों में नई नियुक्तियां कर रही है और ज़िम्मेदार पदों पर उन लोगों को बिठा रही है जिन पर भरोसा किया जा सके.
बीजेपी ने आईटी सेल का संयोजक अमन शुक्ला और सह संयोजक गौरव विश्वकर्मा को बनाया है. इसी तरह सोशल मीडिया विभाग में संयोजक की ज़िम्मेदारी अभिषेक शर्मा को दी है. अब तक इन दोनों विभागों का ज़िम्मा एक व्यक्ति के पास रहता था. दोनों विभागों को अलग-अलग व्यक्तियों को सौंपकर बीजेपी दोनों विभागों को पहले से मज़बूत बनाना चाहती है.
यह भी पढ़ें : बापू भवन में खुद पर गोली चलाने वाले विशम्भर दयाल की मौत
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की महिला सिपाही कृष्ण मन्दिर के बाहर बेच रही है फूल
यह भी पढ़ें : जानिए अफगानिस्तान की ज़िम्मेदारी संभालने वाले दो प्रमुख तालिबान नेताओं के बारे में
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
जानकारी मिली है कि अभी हाल ही में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में काम कर रहे आईटी सेल और सोशल मीडिया की बारीकी से पड़ताल की थी. इस पड़ताल में यह जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर जो फोलोवर्स हैं उनमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी हैं. यह जानकारी सामने आने के बाद इन विभागों का ज़िम्मा संभाल रहे लोगों की काफी किरकिरी हुई. इसके बाद यह तय किया गया कि दोनों विभाग अलग-अलग किये जायेंगे और दोनों विभागों के क्रियाकलापों पर गहरी नज़र रखी जायेगी.