जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों से परिजनों की मुलाक़ात के एवज में पैसों की वसूली की परम्परा तो बहुत पुरानी है लेकिन राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में तो सारी हदें ही पार हो गई हैं. एक महिला डिप्टी जेलर का पति महिलाओं से उनके रिश्तेदारों से मुलाक़ात के एवज में उनके शरीर की मांग करता है. बहुत सी महिलाएं इस शर्मनाक शर्त को मान भी लेती हैं. सिद्धार्थनगर जेल में तैनात इस महिला डिप्टी जेलर का पति बाराबंकी जेल परिसर के सरकारी मकान में रहता है और इसी मकान में महिलाओं का शारीरिक शोषण करता है. किसी ने डिप्टी जेलर के सरकारी आवास में होने वाले इस घिनौने काम का वीडियो बना लिया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जाता है कि बाराबंकी की जिला जेल में तैनात रहीं एक महिला डिप्टी जेलर ट्रांसफर होकर सिद्धार्थनगर चली गईं लेकिन उन्होंने बाराबंकी वाला सरकारी मकान नहीं छोड़ा क्योंकि इसमें उनका पति रहता है जो कि बाराबंकी में सभासद है. जिला जेल में बंद कैदियों से मुलाक़ात के लिए आने वाले सभी परिजनों की मुलाक़ात नहीं हो पाती है. दूरदराज़ से आने वाली जो महिलायें जेल में बंद अपने रिश्तेदारों से मुलाक़ात नहीं कर पाती हैं उन पर डिप्टी जेलर के सभासद पति की नज़र रहती है. वह जेल परिसर में परेशान घूम रही महिलाओं से बात करता है और ऐसी परेशान महिला की तलाश करता है जिसको मुलाक़ात करना बहुत ज़रूरी होता है लेकिन उसकी मुलाक़ात संभव नहीं होती है. वह उन्हें अपने आवास पर बुलाकर उनसे शारीरिक सम्बन्ध बनाने की पेशकश करता है. बदले में मुलाक़ात करा देने की गारंटी देता है. अक्सर महिलायें उसके झांसे में आकर उससे संबंध बनाने को तैयार हो जाती हैं.
जेल परिसर में चल रहे इस गंदे खेल से परिसर के लोग काफी परेशान हैं. जेल परिसर में रहने वाले किसी व्यक्ति ने डिप्टी जेलर के मकान में लम्बे समय से खेले जा रहे इस गंदे खेल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में बाराबंकी के जेल अधीक्षक हरिबक्श सिंह का कहना है कि उनकी जानकारी में इस वायरल वीडियो की जानकारी है. इस संबंध में पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए लिख दिया गया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें : यूपी की जेलों की दशा सुधारने के लिए सरकार उठाने वाली है ये कदम
यह भी पढ़ें : जेल में रहते हुए सूरज ने किया वह कारनामा जिससे हैरत में है हर कोई
यह भी पढ़ें : इस जेल में डांसर्स के अश्लील डांस से किया गया अपराधियों का मनोरंजन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड