न्यूज़ डेस्क
मुंगेर। मामली बातों पर आदमी हताश होकर कभी-कभी ऐसा कदम उठा लेता है कि उसके पास जीवनभर पश्चाताप करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला में बिहार के खड़गपुर थाना के कन्हैया टोला मोहल्ला में देखने को मिला।
बीती रात एक घड़ी विक्रेता ने मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद अपने चार मंजिल मकान से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़े: आप और बीजेपी के बीच छिड़ा ‘वीडियो’ वार
बताया गया कि जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कन्हैया टोला मोहल्ला निवासी भरत केसरी अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को भरत केसरी अपनी दुकान के‘एग्रीमेन्ट-पेपर‘ की तलाश घर में कर रहा था परन्तु घर में ‘एग्रीमेन्ट -पेपर‘ नहीं मिलने पर वह इतना उग्र हो गया।
ये भी पढ़े: तो क्या शिरडी वाले नहीं हैं साई बाबा
गुस्से में आकर उसने अपनी वृद्ध मां सावित्री देवी (95 वर्ष), पत्नी आशा देवी (40 वर्ष), शिवानी केसरी (16 वर्ष), शिबरन केसरी (14 वर्ष) और सोनम केसरी (11 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दीं। इसके बाद भरत ने अपने चार मंजिल मकान की छत से कूद कर आत्महत्या करने की कोशिश की।
हवेली खड़गपुर थाना के एसएचओ मिन्टू कुमार सिंह ने बताया कि अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने वाले व्यक्ति भरत केसरी को पुलिस हिरासत में लेकर हवेली खड़गपुर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े: ‘सरकार के पास मूर्तियां लगवाने के पैसे हैं, पर जनस्वास्थ्य के लिए नहीं?’