जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना को लेकर राहत की खबर है। बीते 44 दिनों में पहली बार कोरोना के सबसे कम मामले आए हैं।
देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 1,86,364 नए मामले दर्ज किए गए हैं। भले ही यह संख्या बहुत कम नहीं है, पर पिछले दिनों के मुकाबले यह आंकड़ा राहत देने वाला है।
कोरोना के नए आंकड़े भले ही राहत दे रहे हो लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब भी डरावना है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 3,660 लोगों की मौत हुई है। अब तक देश में कोरोना के चलते 315,235 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा अब 2.75 करोड़ के पार पहुंच गया है। वहीं अस्पतालों से डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या इससे कहीं ज्यादा 2,59,459 रही है।
15 दिनों से लगातार रिकवर होने वालों की संख्या नए केसों से ज्यादा
भारत में कोरोना के नए मामलों की संख्या घटने और डिस्चार्ज होने वालों की संख्या ज्यादा होने के चलते कुल एक्टिव केसों में भी कमी आई है।
बीते एक दिन में कुल एक्टिव केसों में 76,755 की कमी आई है। इसके साथ ही भारत में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 23,43,152 ही रह गई है।
भारत में अब तक कोरोना से 2,48,93,410 लोग रिकवर हो चुके हैं। लगातार 15 दिनों से देश में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए मिलने वाले केसों के मुकाबले अधिक है। यह ट्रेंड इस बात का संकेत है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार नियंत्रण में आ रही है।
यह भी पढ़ें : जानिये मौत के कितनी देर बाद तक शरीर में एक्टिव रहता है कोरोना
यह भी पढ़ें : कोरोना : तीसरी लहर से बच्चो को बचाने की तैयारियां तेज़
कोरोना का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा
देश में अब कोरोना से रिकवरी रेट बढ़कर 90.34त्% हो गया है। इसके अलावा साप्ताहिक कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब 10.42% ही रह गया है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 9 फीसदी के करीब है। बीते 4 दिनों से लगातार यह आंकड़ा 10 फीसदी से कम बना हुआ है।
वहीं भारत में अब तक 20.57 करोड़ कोरोना का टीका लग चुका है। इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग का रोज का आंकड़ा भी हर दिन 20 लाख के करीब बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : टीका लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बना भारत
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे अनोखे बॉर्डर के बारे में कितना जानते हैं आप?