जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शारदीय नवरात्रि के पहले मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से 150 लोगों की तबीयत बिगड़ गई तो वहीं मेरठ में भी कुट्टू का आटा खाने से 50 लोग बीमार हो गए. जिसके बाद उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज हो रहा है. इन लोगों ने नवरात्रि के पहले दिन उपवास के बाद कुट्टू का आटा खाया था, जिसके बाद उन्हें उलटीं, चक्कर और पेट में दर्द की शिकायत होने लगी.
पहला मामला बिजनौर के चांदपुर इलाक़े का है जहां 150 से ज्यादा लोगों को कुट्टू का आटा खाने के बाद फ़ूड प्वाइजनिंग हो गई जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. गुरुवार को उपवास के बाद इन लोगों ने कुट्टू के आटे से बना खाना खाया था, जिसके बाद उन्हें पेट में दर्द होने लगा. इस बीच कई लोगों के चक्कर आने और उल्टी की भी शिकायत की.
कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी तबीयत
लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन परेशान हो गए और आनन फानन में उन्हें बिजनौर सीएचसी और जिला अस्पताल की ओर लेकर भागे. इसके बाद तो अस्तपालों में भी मरीजों की लाइन गई, एक के बाद एक फूड प्वाइजनिंग के मरीज आने लगे. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मरीज़ों के आने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव भी फूल गए.
ये भी पढ़ें-इराक ने हिजबुल्लाह नेता के सम्मान में 100 नवजात बच्चों का नाम रखा नसरल्लाह
इनमें से कई मरीजों को सीएचसी में भर्ती कराया गया तो वहीं कई मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रही है. ऐसी ही दूसरी घटना मेरठ में देखने को मिली है. यहां भी मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से 50 लोगों की तबियत बिगड़ गई. मेरठ के मलियाना और ब्रह्मपुरी इलाके में भी नवरात्रि के उपवास के दौरान लोगों ने कुट्टू का आटा खाया था. जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.