स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अक्सर महिलाओं और लड़कियों के कपड़ों को लेकर बहस होती रहती है। इतना ही नहीं राह चलते लोग लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट करने से बाज नहीं आते हैं। इसके साथ लड़कियां अपने पहनावे को लेकर अक्सर लोगों के ताने तक सुनने पर मजबूर हो जाती है।
ऐसे ही मामला तब देखने को मिला जब एक महिला शॉर्ट्स और टी-शर्ट मे जब सड़क पर घुम रही थी तब किसी ने उसके पहनावे को लेकर ताने कसे और उसे सड़क पर शोषण का सामना करना पड़ा है।
पूरा मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है। पीडि़त महिला पेशे से इंजीनियर है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को महिला कही जा रही थी तभी किसी ने उसे रोका और कपड़ों को लेकर उस पर चिल्लाने लगा। उस शख्स ने महिला से कहा कि चिल्लाते हुए कहा, क्या तुम भारतीय हो? प्लीज भारत के नियम-कानूनों का पालन करो।
इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं उस शख्स ने महिला से पूछा कि क्या तुम्हारे घर पर कपड़े नहीं हैं। इसके बाद महिला ने गुस्से में कहा कि तुम्हारी शिकायत पुलिस से करने जा रही हूं। पुलिस के डर से वह शख्स वहां से फरार हो गया।
The following incident happened 9PM 3 rd October , HSR Layout Bangalore . Me and a female friend were travelling and a fellow “Indian” stopped our bike and commanded my lady friend to be an “Indian” and not to wear the type of clothes she was wearing and repeatedly kept on asking her the question ” Are you an Indian ? “ This fellow indian is proof of the degrading and dangerous state where our society is heading . HE WAS NOT DRUNK . He was a sober educated indian common man who is now keeping a watch of the sanctity of his own “INDIAN CULTURE “ that he thinks is wronged by dress code of my lady friend . His nonchalant behaviour was so scary as he kept on asking people nearby pointing at my lady friend in support to give a judgement weather he was right or wrong as you see in the video . THIS MAN WAS NOT AT ALL CONFUSED . CONVINCED !
Gepostet von Simran Kapoor am Freitag, 4. Oktober 2019
उधर महिला के दोस्त ने फेसबुक पर पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि वह शख्स नशे में नहीं था और दिखने में पढ़ा-लिख रहा था। इसके बावजूद वह लड़की को बीच रास्ते रोकर कपड़ों को लेकर नसीहतें दे रहा था।