Friday - 28 March 2025 - 6:40 PM

लेक्स फ्रिडमैन को दिए इंटरव्यू में PM मोदी ने PAK और आतंकवाद पर दिया कड़ा संदेश

जुबिली स्पेशल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में प्रसिद्ध पॉडकास्टर और एआई शोधकर्ता लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक तीन घंटे लंबी गहरी और विचारोत्तेजक बातचीत की। इस चर्चा में उनके बचपन, हिमालय में बिताए प्रारंभिक वर्ष, सार्वजनिक जीवन की यात्रा और कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि 1947 से पहले सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर आज़ादी की लड़ाई लड़ रहे थे। विभाजन के फैसले को भारत के लोगों ने बहुत पीड़ा के साथ स्वीकार किया, लेकिन इसका परिणाम भयानक था। लाखों लोग कत्लेआम में मारे गए और पाकिस्तान से ट्रेनें भर-भरकर लाशें आने लगीं।

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को भारत का आभार व्यक्त कर शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहिए था, लेकिन उसने संघर्ष और आतंकवाद का रास्ता चुना। उन्होंने आगे कहा, “आज दुनिया में कहीं भी आतंकी हमला होता है, तो उसके सूत्र किसी न किसी रूप में पाकिस्तान से जुड़े होते हैं। उदाहरण के लिए, 9/11 हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में ही शरण मिली थी। पूरी दुनिया अब यह समझ चुकी है कि पाकिस्तान सिर्फ भारत के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी आतंकवाद का केंद्र बन चुका है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने याद दिलाया कि उन्होंने शांति की पहल के तहत स्वयं पाकिस्तान की यात्रा की थी और पाकिस्तानी नेतृत्व को आतंकवाद छोड़ने का संदेश दिया था। यहां तक कि अपने पहले कार्यकाल की शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को विशेष रूप से आमंत्रित किया ताकि रिश्तों में नई शुरुआत हो सके। लेकिन हर अच्छे प्रयास का पाकिस्तान ने नकारात्मक जवाब ही दिया।

16 मार्च को रिलीज़ : खास इंटरव्यू

लेक्स फ्रिडमैन के साथ प्रधानमंत्री मोदी का यह बहुप्रतीक्षित पॉडकास्ट 16 मार्च, 2025 को रिलीज़ होने वाला है। लेक्स फ्रिडमैन ने इस बातचीत को “अपने जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत” में से एक बताया।

पीएम मोदी ने इस इंटरव्यू को लेकर लेक्स फ्रिडमैन की एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा:
“@lexfridman के साथ यह वास्तव में आकर्षक बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई।”

यह पॉडकास्ट न केवल भारत-पाकिस्तान संबंधों, बल्कि भारत के विकास, प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत जीवन और वैश्विक राजनीति पर भी रोशनी डालेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com