- Amethi हार के बाद पहली बार पहुंचे राहुल गांधी
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश में इस समय चुनावी मौसम चल रहा है। इस वजह से देश की राजनीतिक पार्टियों एक दूसरे के खिलाफ जमकर हमला बोल रही है। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। हालांकि यहां पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है लेकिन कांग्रेस भी उत्तर प्रदेश में दम-खम के साथ ताल ठोंक रही है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सहारे विधान सभा चुनाव में चमत्कार की आस लगा रखी है। प्रियंका गांधी ने यूपी कांग्रेस में जान फूंक दी है। कांग्रेस यूपी में जनता के बीच अपनी पहुंच बनाने के लिए पदयात्रा निकाल रही है।
इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शनिवार को पदयात्रा के दौरान अमेठी में मौजूद है और यहां पर मोदी योगी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यह भी रोचक है लोकसभा चुनाव में पराजय के बाद पहली बार राहुल गांधी अमेठी पहुंचे हैं।
I came into politics in 2004. Amethi was the city where I contested my first election. People of Amethi have taught me a lot about politics. You have shown me the way to politics and I want to thank each and everyone from Amethi: Rahul Gandhi, Congress in Jagdishpur, Amethi pic.twitter.com/0ySKnYf6FA
— ANI UP (@ANINewsUP) December 18, 2021
एक बार फिर से हिंदू और हिंदुत्व का मामला उछाला
राहुल गांधी ने अमेठी की जनता से अपना खास रिश्ता बताते हुए कहा कि 2004 में मैं राजनीति में आया और पहला चुनाव मैंने यहां से लड़ा था। आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया। आपने मुझे राजनीतिक रास्ता दिखाया और मेरे साथ आप इस रास्ते पर हमेशा चले। इसलिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं।
#Amethi की हर गली आज भी वैसी ही है- सिर्फ़ जनता की आँखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है।
दिलों में आज भी पहले सी जगह है-
आज भी एक हैं हम,
अन्याय के ख़िलाफ़!#PratigyaPadyatra https://t.co/ZAv0UpNjPf— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 18, 2021
इस दौरान उन्होंने बीजेपी को निशाना पर लेते हुए एक बार फिर से हिंदू और हिंदुत्व के मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि गांधीजी ने कहा था कि हिंदू का रास्ता सत्याग्रह है, जबकि हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह हैं । जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है वो हिंदू है और जो हिंसा फैलाता है वो हो हिन्दुत्ववादी है। आज एक तरफ हिंदू हैं, जो सच्चाई की बात करते हैं ।
दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी हैं, जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता को छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में आज हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी के बीच में लड़ाई है।
राहुल ने भाजपा पर तंज कसा
राहुल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि आज की हालत आपको दिख रही है। बड़े सवाल हैं। सवालों का जवाब न मुख्यमंत्री देते हैं ना प्रधानमंत्री। आपने देखा होगा कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री गंगा में स्नान कर रहे हैं।
अकेले गंगा में स्नान कर रहे थे। मगर प्रधानमंत्री देश को यह नहीं कह सकते कि देश में रोजगार क्यों नहीं पैदा हो रहा है। रोजगार क्यों खत्म हो गया है। हमारे देश के जो युवा हैं जो भविष्य हैं उनको हिंदुस्तान में रोजगार क्यों नहीं मिल सकता।
राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि #Amethi की हर गली आज भी वैसी ही है- सिर्फ़ जनता की आँखों में अब सरकार के लिए आक्रोश है। दिलों में आज भी पहले सी जगह है-आज भी एक हैं हम, अन्याय के ख़िलाफ़!