न्यूज़ डेस्क
अमेरिका और ईरान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद से दोनों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए है। ऐसे में अमेरिकी कांग्रेस ने इस जंग को रोकने के लिए सीनेट के निचले सदन में एक प्रस्ताव ‘वॉर पावर्स’ पारित किया। इस प्रस्ताव के पक्ष में निचले सदन में वोटिंग के दौरान 194 वोट पड़े। इसके बाद इसे अब सीनेट के ऊपरी सदन में पेश किया जाएगा।
सीनेट के ऊपरी सदन में अगर ये प्रस्ताव पास हो जाता है तो इस प्रस्ताव को लागू करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन ऐसा होता मुश्किल लग रहा है क्योंकि सीनेट में रिपब्लिकन सांसदों को बहुमत हांसिल है।
House of Representatives approves war powers resolution to limit US President Donald Trump’s (in file pic) ability to pursue military action against Iran: Reuters pic.twitter.com/Uq1Q7EuJ6Z
— ANI (@ANI) January 9, 2020
बता दें कि इस प्रस्ताव को लेकर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर और डेमोक्रेट सांसद नैंसी पेलोसी की अध्यक्षता में अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन में वोटिंग कराई गई। इसमें 224 सासंदों ने हिस्सा लिया। वोटिंग के दौरान प्रस्ताव के पक्ष में 194 वोट पड़े।
वहीं, इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ओहियो में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि जबतक मैं राष्ट्रपति हूं तबतक अमेरिका के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी। उनका ये बयान उस वक्त आया है जब उनके पिछले राष्ट्र के संबोधन को किसी दूसरे बड़े हमले से पीछे हटने से जोड़ा जा रहा था।