न्यूज डेस्क
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पाकिस्तान को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। कई लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर पाकिस्तान सरकार व प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना करने के साथ-साथ सवाल भी पूछा। एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा कि इमरान सरकार को ‘तिरंगे’ से बैर क्यों?
दरअसल शुक्रवार को दुनिया के कई मुल्कों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा था, तो दुनिया भर से शुभकामनाओं का दौर चला और इस बीच पड़ोसी देश पाकिस्तान ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी।
दरअसल शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पाकिस्तान सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल से योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जैसे ही हैशटैग ‘योगा डे’ के साथ अपना संदेश लिखा, इस हैशटैग के साथ भारत का राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ उभर आया। फिर क्या पाकिस्तान ने आनन-फानन में अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। कोई बवाल न हो इसलिए पाक सरकार ने बिना हैशटैग के फिर से वहीं शुभकामना संदेश रिट्वीट किया।
2015 में हुई थी शुरुआत
दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। 27 सिंतबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग के फायदों पर प्रकाश डाला था।
उस वक्त यूएन में भारत के राजूदत रहे अशोक मुखर्जी ने भारत की तरफ से विश्व योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा और 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में 193 सदस्यों ने 21 जून को विश्व योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
190 देशों में हुआ योग
भारत की पहल पर विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा है। शुक्रवार को योग दिवस के मौके पर दुनिया के 190 देशों के 30 हजार जगहों पर कार्यक्रम हुआ। भारत में भी धूमधाम से योग दिवस मनाया गया। भारत सरकार ने इस बार योग दिवस की थीम ‘हृदय के लिए योग’ और यूएन ने ‘जलवायु परिवर्तन के लिए योग’ रखा है।