जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस वक्त पाकिस्तान में सियासी उठापटक का दौर चल रहा है। जब से इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है तब से वहां पर हिंसा का दौर शुरू हो गया है।
उधर पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए फौरन रिहा करने का आदेश दिया है।
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया है। मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो इमरान खान को बड़ी राहत मिल गई है और उनकी रिहाई का रास्ता भी साफ हो गया।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को रिहा करने का आदेश दे दिया है। इसके बाद पुलिस इमरान को लेकर कोर्ट पहुंची। इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि ये भविष्य के लिए उदाहरण पेश करने का समय है। पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे।
बता दे कि भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस वक्त सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। आर्थिक संकट ने पूरे पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है जबकि मुल्क में राजनीतिक हालात भी बेहद खराब है।
कुर्सी की लड़ाई तो अब सडक़ों पर लड़ी जा रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तान का सियासी ड्रामा अब पूरी दुनिया में चर्चा का केंद्र बन गया है। कल जिस तरीके से इमरान खान को गिरफ्तार किया गया है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में इस वक्त क्या हालात है। इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था ।
इसके बाद उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों का हुजूम सडक़ों पर उतर आया और जमकर हंगामा काटा। इमरान खान से पहले कई और पाकिस्तान के दिग्गज नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।हालांकि अब देखना होगा कि इमरान खान अगल कदम क्या उठाते हैं।