जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। जानकारी मिल रही है कि इमरान खान बहुत जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। पाकिस्तान की मीडिया में जो खबरे चल रही है उससे तो पता चल रहा है कि कल ही इमरान खान पीएम की कुर्सी छोड़ सकते हैं।
पाकिस्तानी मीडिया की माने तो इस्लामाबाद रैली में इमरान खान जनता के सामने इस्तीफा दे सकते हैं। पाकिस्तान के प्रधान मंत्री कार्यालय के यूट्यूब चैनल का नाम जल्द बदलने की अटकलें लगने के बाद कहा जा रहा है कि इमरान खान कल अपनी कुर्सी छोड़ सकते हैं।
शनिवार को पीएम कार्यालय से जुड़े यूट्यूब चैनल के नाम बदलने की अटकलें भी तेज हो गई हैं, पहले इस चैनल का नाम ‘प्रधानमंत्री कार्यालय’ था, जो ‘इमरान खान’ किया जा चुका है।
रैली के माध्यम में से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की ताकत का प्रदर्शन भी करेंगे और सार्वजनिक रैली के दौरान जनता के सामने प्रधान मंत्री से किनारा कर सकते हैं और जनता के सामने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3 या 4 अप्रैल हो सकता है। इसका खुलासा खुद पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने किया है।
उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया को बताया हैै कि इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 3 या 4 अप्रैल को होने की संभावना है।
उन्होंने आगे कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाकर विपक्ष ने असल में इमरान खान की मदद की है।
यह भी पढ़ें : योगी के अलावा आज 48 मंत्री भी ले सकते हैं शपथ, Deputy Cm के नाम पर सस्पेंस बरकरार
यह भी पढ़ें : फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े , क्या है नई कीमत
यह भी पढ़ें : योगी के नेता चुने जाने के बाद क्या बोले अमित शाह
अविश्वास प्रस्ताव के कारण इमरान खान की लोकप्रियता और बढ़ गई है। रशीद ने कहा है कि मैंने इमरान खान से जल्द चुनाव करवाने की अपील की है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि जल्द चुनाव का विचार उनकी अपनी राय थी और इसे पकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के रुख के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार सुबह हुई बैठक में विपक्ष के 159 सदस्य मौजूद थे और उनमें से कुछ ने स्पीकर की घोषणा पर नाराजगी जताई।
नेशनल असेंबली के अध्यक्ष कैसर द्वारा बैठक स्थगित करने के बाद, विपक्ष के नेता ने व्यवस्था के मुद्दे पर बोलने की कोशिश की, लेकिन अध्यक्ष ने इसे नजरअंदाज कर दिया।