जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, ”अल्ला के खौफ से जो कौम गर्मी में पानी नहीं पी सकती, वो कौम अल्ला के खौफ से सच भी बोल सकती है। साइंस और इस्लाम में कोई लड़ाई नहीं थी। ”
प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामाबाद के कादिर यूनिवर्सिटी में एक समारोह के संबोधन में एक वाकये का हवाला देते हुए ये बामें कही।
इमरान खान ने कहा, इस वक़्त पाकिस्तान में दो चीजों की जरूरत है। पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में रिसर्च को बढ़ावा दिया जाए। हम आने वाली नस्लों को पश्चिमी संस्कृति के बढऩे के बारे में क्या बताएंगे।
यह भी पढ़ें : लोकसभा से पास हुआ कृषि कानूनों की वापसी का बिल
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : दक्षिण अफ्रीका से लौटा शख्स कोरोना संक्रमित, ओमीक्रोन के टेस्ट के लिए भेजा गया सैंपल
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में अखिलेश यादव ने पूछा- कौन हैं राजा भैया?
उन्होंने आगे कहा, उनकी संस्कृति बढ़ तो रही है लेकिन उनकी आध्यात्मिक चीजें खत्म हो रही हैं। वहां चर्च क्यों बंद हो रहे हैं।
LIVE #APPNews : Prime Minister Imran Khan addressing ceremony of Al Qadir University @PakPMO #AlQadirUniversity https://t.co/tPqCuuA5RN
— APP 🇵🇰 (@appcsocialmedia) November 29, 2021
इमरान ने कहा, हमारे युवाओं में कन्फ्य़ूजन है। एक तरफ वो पश्चिम की तकनीक को देखता है तो लगता है कि वो पीछ रह गया है। लेकिन कुछ तो मसला है कि अध्यात्म के मामले में पश्चिम पीछे छूट रहा है?
यह भी पढ़ें : कोरोना के नए वेरिएंट के बाद लगे प्रतिबंध पर दक्षिण अफ्रीका ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में कुरान के कथित अपमान पर भड़की हिंसा
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में दलित परिवार की हत्या मामले में यूपी पुलिस का क्या है नया दावा?
उन्होंने कहा, उनके परिवार में क्या मसले हैं? बच्चों को कम से कम अच्छे-बुरे के बारे में बताया सकता है। जो सबसे बेहतरीन काम इस्लाम के ऊपर काम हो रहा है, वहां फतवे का डर नहीं है। हमारे मुल्क में जिस तरह के नेता आने चाहिए वो नहीं आ पाते।”