जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। कयासों का दौर जारी है। कहा जा रहा है कि इमरान खान की राजनीतिक पारी एक से दो दिन में खत्म हो सकती है। हालात इतने खराब हो चुके हैैं कि अपनी पार्टी के लोग इमरान के खिलाफ आ गए है।
इतना ही नहीं इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है, जिसपर कल वोटिंग की तारीख तय की गई है लेकिन इमरान खान ने अभी हार नहीं मानी है और जोरदार हुंकार भर रहे हैं।
पाकिस्तान में बड़े सियासी संकट के बीच इमरान ने बड़ा बयान दे दिया है और इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। रविवार को इस्लामाद में हुई रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने अपने विरोधियों को तगड़ा झटका दिया है और कहा है कि वो पांच साल पूरा करेंगे और इस्तीफा नहीं देंगे। रैली के दौरा इमरान खान ने कहा कि लोगों के विकास के लिए मैं सियासत में आया था।
इमरान खान ने कहा कि जब हम पांच साल पूरा करेंगे, तो सारा मुल्क देखेगा कि कभी इतिहास में दूसरी किसी सरकार ने उतनी गरीबी कम नहीं की, जितनी हमने की। उन्होंने कहा कि मैं 25 साल पहले राजनीति में एक ही चीज़ के लिए आया था और वो ये थी कि पाकिस्तान जिस नजरिए के साथ बनाया गया था उसे आगे बढ़ा सकूं। उन्होंने कहा कि जो काम हमने तीन साल में किए हैं वैसे काम हमसे पहले किसी ने नहीं किए थे।
बता दे कि शनिवार को पीएम कार्यालय से जुड़े यूट्यूब चैनल के नाम बदलने की अटकलें भी तेज हो गई थी पहले इस चैनल का नाम ‘प्रधानमंत्री कार्यालय’ था, जो ‘इमरान खान’ किया जा चुका है।
कहा जा रहा था कि वो इस्तीफा दे सकते है लेकिन अब प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने इस्तीफे की चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया है. रविवार को इस्लामाद में हुई रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा कि वो पांच साल पूरा करेंगे और इस्तीफा नहीं देंगे।