Wednesday - 30 October 2024 - 10:59 PM

इमरान खान, आसाराम और राम रहीम को बनाया BJP ‘सदस्य’…

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। भाजपा का सदस्‍यता अभियान चल रहा है। पार्टी पहले ही दस करोड सदस्‍यों के साथ दुनिया की सबसे बडी पार्टी होने का दम भरती है। इस बीच, पार्टी के लिए तब असहज स्थिति खड़ी हो गई, जब किसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद आसाराम व राम रहीम को भी भाजपा का सदस्‍य बना दिया।

गुजरात के अहमदाबाद में साइबर पुलिस ने एक व्यक्ति को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और जेल में बंद दो विवादास्पद धर्मगुरुओं आसाराम और गुरमीत राम रहीम के नाम का भाजपा का ई-सदस्यता कार्ड सोशल मीडिया में जारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

शहर के मुस्लिम बहुल शाहपुर क्षेत्र से पकड़े गए रफीक (40) ने इमरान खान के अलावा उक्त दोनों धर्मगुरुओं के नाम वाले भाजपा के ई-सदस्यता कार्ड की तस्वीरें व्हाट्सएप के जरिए भेजी थीं।

साइबर सैल के प्रभारी एसीपी राजदीप झाला और इस मामले के जांच अधिकारी ने बताया कि शाहपुर निवासी रफीक को भाजपा के एक कार्यकर्त्ता की शिकायत के बाद पकड़ा गया है। उसके पास से उक्त तीनों कार्ड बरामद हुए हैं जो पहली नजर में तो नकली मालूम होते हैं पर इस मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी आजकल सत्तारूढ़ भाजपा का सदस्यता अभियान जोर-शोर से जारी है। अगले माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत लोगों को ई-सदस्यता कार्ड जारी किए जा रहे हैं।

ऐसे हो गया खेल

भाजपा ने सदस्‍यता अभियान के लिए एक विशेष नंबर सार्वजनिक किया है, जिस पर कॉल करने के बाद व्‍यक्ति को एक विशेष कोड के साथ लिंक भेजी जाती है जिस पर नाम, पता मोबाइल नंबर आदि दर्ज करने होते हैं।

इसके बाद वन टाइम पासवर्ड उस व्‍यक्ति के मोबाइल पर आता है जिसे फीड करने पर व्‍यक्ति अपना फोटो पोस्‍ट करता है और उसे भाजपा का सदस्‍यता ई-कार्ड जारी किया जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com