जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस वक्त पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के साथ उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के 80 सदस्यों को नो फ्लाई लिस्ट में शामिल कर दिया है। इसके साथ ही इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के भी देश छोडक़र कही नहीं जा सकती है।
दरअसल इस वक्त पाकिस्तान में सियासी उठापटक का दौर चल रहा है। जब से इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था तब से वहां पर हिंसा का दौर शुरू हो गया था ।
उधर पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को एंटी टेररिज्म कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। इमरान को हिंसा मामले में दो जून तक अंतरिम जमानत मिल गई थी । इसके अलावा दो अन्य केस में भी इमरान को संभावित एक्शन के पहले राहत मिली थी ।
इससे पहले पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को लेकर बड़ा फैसला सुनाया था । पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को बड़ी राहत देते हुए फौरन रिहा करने का आदेश दिया था।
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया था । मामला जब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो इमरान खान को बड़ी राहत मिल गई थी और उनकी रिहाई का रास्ता भी साफ हो गया था लेकिन एक बार फिर इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई थी।