जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान हार मानने को तैयार नहीं है। जिस तरह से क्रिकेट की पिच पर इमरान ने हार नहीं मानी थी तो अब वहीं अब राजनीतिक पिच पर इमरान खान अपनी लड़ाई जारी रखना चाहते हैं और आखिरी गेंद तक संघर्ष करने की बात कह रहे हैं।
पाकिस्तान में राजनीतिक उठा-पटक के बीच इमरान खान ने देश के संबोधन में विपक्ष को आड़े हाथो लिया है और जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मैं इस्तीफा नहीं दूंगा और आखिरी बॉल तक खेलूंगा।
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा, ये लोग मुल्क के साथ सौदा कर चुके हैं और हमें हटाने के लिए विदेशी हाथों से खेल रहे हैं। इमरान यहीं नहीं रूके उन्होंने सीधे-सीधे अमेरिका का नाम लेकर इशारों में कहा कि वहां से विपक्ष को बोला जा रहा है कि इमरान खान को हटाओ वरना बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
इस दौरान इमरान खान ने भारत को लेकर अपने संबोधन में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ नेपाल में नरेंद्र मोदी के साथ छुप-छुप कर मिला करते थे. उन्होंने बरखा दत्ता की किताब का हवाला देते हुए यह बात कही।पाकिस्तान में लगातार राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। विपक्ष दलों द्वारा पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आने से वहां राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। अब तो सत्ता में बैठे कई सहयोगी भी इमरान खान का साथ छोड़ रहे हैं।
हालांकि इमरान खान को अब तीन अप्रैल तक की मोहलत तब मिल गई जब पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के डिप्टी स्पीकर ने सदन को बहस से पहले 3 अप्रैल सुबह 11.30 तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया है।
ऐसे में पाकिस्तान सरकार और इमरान को कुछ मोहलत जरूर मिल गई। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी कुर्सी बचाने के लिए एक नया दांव चला है। इमरान खान ने विपक्ष के नेता को संदेश भेजा है। इस संदेश में कहा गया है कि अगर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया जाता है तो वो असेंबली को भंग कर देंगे।
हालाँकि संसद भंग करने का इमरान के प्रस्ताव को विपक्ष ने खारिज कर दिया है और विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने पर अड़ा है इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज से चर्चा भी शुरू हो गई थी।