स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट को बुलन्दियों पर पहुंचाने वाले इमरान खान लगातार विवादों में है। दरअसल क्रिकेट की दुनिया में उनकी छवी एक बेहतरीन लीडर के रूप में होती है। ये वही इमरान खान है जो अचानक से संन्यास लेकर 1992 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी। तब उस दौर में क्रिकेट का क्रेज सबसे ज्यादा नजर आता था।
इतना ही नहीं 90 के दशक में पाकिस्तानी क्रिकेट एक दम नीचे जा रहा था और किसी ने सोचा नहीं था ये टीम विश्व कप जीतकर विजेता बन जाएगी। उसी टीम के लीडर थे इमरान खान लेकिन अब वही इमरान पूरे पाकिस्तान पर राज कर रहे हैं। कल और आज के इमरान में जमीन आसमान का फर्क है।
जिस इमरान को दुनिया जानती है वो शायद अब कही गुम हो गया और आतंक के साये में पाकिस्तान को ढकेलता नजर आ रहा है। पाकिस्तानी की सत्ता के लिए इमरान ने लम्बा संघर्ष किया है और सत्ता पर काबिज होने के बाद दुनिया को भरोसा दिलाया था कि वो पाकिस्तान की छवि कोअंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदल देंगे लेकिन हुआ इसका उलट।
पाकिस्तान अब केवल आंतक की पनाहगाह बनता जा रहा है। क्रिकेट की पिच पर इमरान सफल थे लेकिन राजनीतिक की पिच पर वो चारों खाने चित हो गए है। राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले इमरान खान आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं लेकिन उनकी जुब़ान पूरी तरह से बदली हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अलग-थलग पड़ गया है। जहां एक ओर पूरे विश्व में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है तो दूसरी क्रिकेट जगत में भी उसकी आलोचना कड़ी हो रही है। भारतीय क्रिकेटरों के निशाने पर इमरान खान है।
सौरभ गांगुली से लेकर मोहम्मद कैफ सबने अब पाकिस्तानी पीएम इमरान की कड़ी आलोचना की है। भड़काऊ भाषण के लिए चर्चा में रहने वाले इमरान खान को लेकर मोहम्मद कैफ ने भी बड़ा बयान दिया है।
कैफ ने ट्वीट किया, ”हां, आपके देश पाकिस्तान का आतंक से बहुत कुछ लेना देना है। यह आतंकियों का सुरक्षित जन्म स्थान है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में आपका भाषण दुर्भाग्यपूर्ण था। आप (इमरान) बहुत नीचे गिर गए हो। एक महान क्रिकेटर से सेना और आतंकियों की कठपुतली बन गए हो।
Yes ,but your country Pakistan certainly has a lot lot to do with terrorism, a safe breeding ground for terrorists. What an unfortunate speech at the UN and what a fall from grace from being a great cricketer to a puppet of Pakistan army and terrorists. https://t.co/UbUVG30R11
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) October 6, 2019
इससे पूर्व भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इमरान खान को लेकर ट्वीट करके लिखा था कि एंकर ने कहा, आप ब्रोंक्स (अमेरिका का एक शहर) के किसी वेल्डर की तरह बात कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा कुछ दिनों पहले यूएन में दिए निराशाजनक भाषण के बाद, ये आदमी खुद को अपमानित करने के लिए नए-नए तरीके इजाद करता दिख रहा है।
You sound like a welder from the Bronx, says the anchor.
After the pathetic speech in the UN a few days ago , this man seems to be inventing new ways to humiliate himself. pic.twitter.com/vOE4nWhKXI— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 3, 2019
Viru .. I see this and I am shocked ..a speech which is unheard of .. a world which needs peace ,pakistan as a country needs it the most .. and the leader speaks such rubbish ..not the Imran khan the cricketer world knew ..speech in UN was poor ..
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) October 3, 2019
सहवाग के इस ट्वीट के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने सहवाग को जवाब दिया। गांगुली ने ट्वीट किया, ”इमरान खान अब वह नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी।
At UNGA speech, there were indications for India of potential nuclear war. As a prominent sportsperson, Imran Khan’s choice of words 'bloodbath' 'fight to the end' will only increase hatred between the two nations. As a fellow sportsperson I expect him to promote ✌️ peace
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 2, 2019
Mahatma Gandhi spent his life spreading the message of love, harmony and peace. @ImranKhanPTI from UN podium issued despicable threats and spoke of hatred. Pakistan needs a leader who talks development, jobs & economic growth, not war & harbouring terrorism #india
— Mohammad Shami (@MdShami11) October 2, 2019
The time allotted to each country is 15 minutes. What one does with it shows character and intellect. @narendramodi Ji chose to talk about peace and development while Pakistan Army’s puppet threatened a nuclear war. He is the same man who claims to promote peace in Kashmir.#UNGA
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 28, 2019