Tuesday - 29 October 2024 - 1:47 PM

आखिर क्यों अब इमरान भारतीय क्रिकेटरों के निशाने पर है

स्पेशल डेस्क

पाकिस्तान क्रिकेट को बुलन्दियों पर पहुंचाने वाले इमरान खान लगातार विवादों में है। दरअसल क्रिकेट की दुनिया में उनकी छवी एक बेहतरीन लीडर के रूप में होती है। ये वही इमरान खान है जो अचानक से संन्यास लेकर 1992 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कमान संभाली थी। तब उस दौर में क्रिकेट का क्रेज सबसे ज्यादा नजर आता था।

इतना ही नहीं 90 के दशक में पाकिस्तानी क्रिकेट एक दम नीचे जा रहा था और किसी ने सोचा नहीं था ये टीम विश्व कप जीतकर विजेता बन जाएगी। उसी टीम के लीडर थे इमरान खान लेकिन अब वही इमरान पूरे पाकिस्तान पर राज कर रहे हैं। कल और आज के इमरान में जमीन आसमान का फर्क है।

जिस इमरान को दुनिया जानती है वो शायद अब कही गुम हो गया और आतंक के साये में पाकिस्तान को ढकेलता नजर आ रहा है। पाकिस्तानी की सत्ता के लिए इमरान ने लम्बा संघर्ष किया है और सत्ता पर काबिज होने के बाद दुनिया को भरोसा दिलाया था कि वो पाकिस्तान की छवि कोअंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदल देंगे लेकिन हुआ इसका उलट।

पाकिस्तान अब केवल आंतक की पनाहगाह बनता जा रहा है। क्रिकेट की पिच पर इमरान सफल थे लेकिन राजनीतिक की पिच पर वो चारों खाने चित हो गए है। राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले इमरान खान आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं लेकिन उनकी जुब़ान पूरी तरह से बदली हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अलग-थलग पड़ गया है। जहां एक ओर पूरे विश्व में पाकिस्तान की थू-थू हो रही है तो दूसरी क्रिकेट जगत में भी उसकी आलोचना कड़ी हो रही है। भारतीय क्रिकेटरों के निशाने पर इमरान खान है।

सौरभ गांगुली से लेकर मोहम्मद कैफ सबने अब पाकिस्तानी पीएम इमरान की कड़ी आलोचना की है। भड़काऊ भाषण के लिए चर्चा में रहने वाले इमरान खान को लेकर मोहम्मद कैफ ने भी बड़ा बयान दिया है।

कैफ ने ट्वीट किया, ”हां, आपके देश पाकिस्तान का आतंक से बहुत कुछ लेना देना है। यह आतंकियों का सुरक्षित जन्म स्थान है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में आपका भाषण दुर्भाग्यपूर्ण था। आप (इमरान) बहुत नीचे गिर गए हो। एक महान क्रिकेटर से सेना और आतंकियों की कठपुतली बन गए हो।

इससे पूर्व भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इमरान खान को लेकर ट्वीट करके लिखा था कि एंकर ने कहा, आप ब्रोंक्स (अमेरिका का एक शहर) के किसी वेल्डर की तरह बात कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा कुछ दिनों पहले यूएन में दिए निराशाजनक भाषण के बाद, ये आदमी खुद को अपमानित करने के लिए नए-नए तरीके इजाद करता दिख रहा है।

सहवाग के इस ट्वीट के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने सहवाग को जवाब दिया। गांगुली ने ट्वीट किया, ”इमरान खान अब वह नहीं हैं जिन्हें दुनिया जानती थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com