जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राज्यों के चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बड़ा फेरबल करते हुए कांग्रेस संगठन ने फेरबदल किया गया है। इसके साथ ही नये महासचिवों और प्रभारियों के रूप अनुभवी कांग्रेसी नेताओं को जगह दी गई है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कुल तेरह राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही पार्टी ने बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं।
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भूपेश बघेल पंजाब के प्रभारी महासचिव नियुक्त किया गया है। नासिर हुसैन जम्मू कश्मीर और लद्दाख के प्रभारी महासचिव बनाए गए हैं, वहीं, रजनी पाटिल हिमाचल प्रदेश की जिम्मेदारी सौपी गई है।