जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रान को लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य इकोनोमिस्ट गीता गोपीनाथ ने चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा है कि अगला एक महीना बहुत खतरनाक हो सकता है. उन्होंने कहा है कि ओमिक्रान ने ब्रिटेन और अमेरिका में अपना डरावना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. भारत में भी यह तेज़ी से अपने पाँव पसार रहा है इसलिए इससे बहुत सावधान रहने की ज़रूरत है.
गीता गोपीनाथ ने कहा है कि ओमिक्रान डेल्टा की तुलना में कम गम्भीर होगा लेकिन अगले एक-दो महीने यह काफी खतरनाक हो सकता है. इसकी वजह से हालात ऐसे भी हो सकते हैं कि संक्रमितों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाए कि एक बार फिर अस्पताल छोटे पड़ जाएं. इसकी वजह से यात्राओं पर फिर से प्रतिबन्ध लगाना पड़ सकता है.
उन्होंने बताया कि ओमिक्रान भारत समेत कई देशों में तेज़ी से फैल रहा है. भारत के 11 राज्यों में ओमिक्रान फैल चुका है. भारत में अब तक 77 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 10 मामले अकेले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही सामने आये हैं.
WHO के मुताबिक़ ओमिक्रान ने 77 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है. लोग अगर अभी भी सावधान नहीं हुए तो आने वाले दिनों में ओमिक्रान की वजह से बहुत मुश्किलें सामने आ सकती हैं. ओमिक्रान का एक बड़ा झटका हमारी स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी पड़ सकता है. इसका एक ही उपाय है कि लोग अपना वैक्सीनेशन कराएं और कोविड प्रोटोकाल का पालन करते रहें.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट
यह भी पढ़ें : पीली क्रांति : यूपी में बढ़ा सरसों की बुआई का रकबा
यह भी पढ़ें : मोपेड पर लदी पटाखों की गठरी में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो