जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. इन्डियन मेडिकल एसोसियेशन ने मान लिया है कि कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन का दौर शुरू हो चुका है. सर गंगाराम अस्पताल ने भी आईएमए के इस आंकलन पर अपनी मोहर लगा दी है. सर गंगाराम अस्पताल के सेंटर फॉर चेस्ट सर्जरी के प्रमुख डॉ. अरविन्द कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से देश में कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुँच गया है.
सर गंगाराम अस्पताल ने कहा है कि कोरोना के मामले देश में जिस रफ़्तार में बढ़ रहे हैं वह कम्युनिटी ट्रांसमिशन के ही संकेत हैं. इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने आगाह किया है कि आने वाले दिनों में हालात और भी भयावाह होंगे. आईएमए के अध्यक्ष डॉ. वी.के. मोंगा ने कहा है कि देश में अब 30 हज़ार केस रोज़ आ रहे हैं. कोरोना शहरों से अब गाँव की तरफ भी बढ़ने लगा है.
यह भी पढ़ें : सबा करीम का BCCI से गिरा विकेट, वजह कर सकती है हैरान
यह भी पढ़ें : कौन कहता है कि नीरज मर गया है. वो गया है स्वर्ग में कविता सुनाने
यह भी पढ़ें : ब्राह्मण वोटरों से फिक्रमंद भाजपा को कौन सम्हालेगा ?
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सचिन को जगन बनने से रोक लें राहुल
चिकित्सकों ने आगाह किया है कि यह लोगों के चेत जाने का समय है. मौजूदा समय में ज़रा सी लापरवाही संक्रमण की तरफ ले जायेगी. बेहतर होगा कि लोग अपना बचाव खुद करें. बहुत ज्यादा ज़रूरत नहीं हो तो अपने घर से बाहर भी न निकलें.