संजय सनातन
लखनऊ। प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के कुंडा तहसील की खिदिरपुर ग्रामसभा की करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं का अवैध निर्माण जारी है। हालाकि जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने पूरे मामले में लिखित आदेश देकर उपजिलाधिकारी कुंडा व पुलिस को रोकवाने का तत्काल आदेश दिया है। पर मामला भू माफियाओं का होने के नाते इस मामले में कुछ हो नहीं रहा है। इससे गांव के लोग बहुत ही परेशान है और सूबे की योगी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा रही हैं।
प्रतापगढ़ जनपद की कुंडा तहसील प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। कुंडा के आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 12 किमी दूर खिदिरपुर ग्रामसभा है। राजमार्ग से करीब 200 मीटर दक्षिण तरफ लोकनिर्माण की सड़क पर ग्रामसभा की बहुत ही कीमती जमीन है।
बहरहाल इस जमीन पर पुराना मालिकाना हक अफसर हुसैन सुत मुमताजुद्दीन बिसहिया खिदिरपुर तहसील कुंडा ने जताया था। उसका कहना है कि यह जमीन हमारे पिता के नाम थी जिसे ग्रामसभा के प्रधान ने चकबंदी में ग्रामसभा दर्ज करा दिया। इसका मुकदमा उच्चन्यायालय में भी बिचाराधीन है। इसके बावजूद इस जमीन पर घर बनाये जा रहे हैं।
डीएम प्रतापगढ़ ने 19 अगस्त को अवैध निर्माण रोकवाने को दिया आदेश
कुंडा तहसील के खिदिरपुर ग्रामसभा की जमीन पर कराये जा रहे अवैध निर्माण के खिलाफ गांव के लोगों की शिकायत पर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ मार्कण्डेय शाही ने 19 अगस्त 2019 को उपजिलाधिकारी कुंडा और पुलिस को आदेश दिया है तत्काल प्रभाव से इसे रोकवा दिया जाय। उपजिलाधिकारी ने कानून गो को आदेश दिया। पर अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पुहंचा और निर्माण जारी है।
आखिर मौके पर जाकर निर्माण क्यों नहीं रुकवा रहे उपजिलाधिकारी
कुंडा तहसील के खिदिरपुर ग्रामसभा की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के मामले में पूरी ग्रामसभा के लोग परेशान हैं और जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने उपजिलाधिकारी को मौके पर जाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसके बावजूद भी एसडीएम मौके पर नहीं जा रहे हैं। एसडीएम के इस रवैइये से ग्रामीण परेशान है। गांव वालों का कहना है कि जरूर इस मामले में कोई न कोई बात है।
यह भी पढ़ें : अब आलोचकों को भी योगी सरकार के बारे में बदलनी पड़ रही धारणा
यह भी पढ़ें : भारत में बहेगी दूध की नदियां, बीजेपी नेता ने बताई तकनीकी
यह भी पढ़ें : छपास रोग से ग्रसित साध्वी ने फिर कराई फजीहत