लखनऊ। मो.आजम (61) के अर्धशतक व राजेश दुबे (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से सीआईडी इलेवन ने तृतीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में तलवार इवेंट प्लानर को 58 रन से पराजित किया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर सीआईडी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 189 रन का स्कोर बनाया।
सलामी बल्लेबाज मो.आजम (61 रन, 51 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ने अर्धशतक जड़ा। उनका साथ देते हुए मो.जीशान शफीक ने 35, अभिषेक सैनी ने 31 व शैलेंद्र सिंह ने 14 रन जोड़े। तलवार इवेंट प्लानर से राजेश कुमार यादव ने 35 रन देकर 4 व अंकित तलवार ने 39 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
जवाब में तलवार इवेंट प्लानर लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 131 रन ही बना सका और जीत से 58 रन दूर रह गया। निचले क्रम में जोहेब रिजवी (नाबाद 36) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
उनका साथ देते हुए मनदीप सिंह ने नाबाद 31, अफसर सिद्दीकी ने 26 व अंकित तलवार ने 20 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
सीआईडी इलेवन से राजेश दुबे ने 13 रन देकर 3 विकेट व रजनीकांत चक्रवती ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच सीआईडी इलेवन के मो.आजम चुने गए।