जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ अब पूरी तरह से विश्व कप की खुमारी में डूब गया है। आईसीसी-बीसीसीआई की टीम ने हाल में इकाना स्टेडियम का दौरा किया था और स्टेडियम की सुविधा देखकर आईसीसी की टीम काफी खुश थी क्योंकि इकाना स्टेडियम पूरी तरह से इंटरनेशनल मानकों पर पूरी तरह से खरा उतरा है।
वहीं रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इकाना स्टेडियम को लेकर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बार यहां की पिच पर बड़े स्कोर देखने को मिलेगे।
पिछले कई महीनों से इकाना की पिच को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे हैं। इस पिच पर लो स्कोर के मैच देखने को मिल रहे थे। इस वजह से बीसीसीआई ने इस स्टेडियम की पिच पर काम किया है। उसके बाद बीसीसीआई की निगरानी में यहां की पिच को फिर से तैयार किया गया है।
यूपीसीए के निदेशक डीएस चौहान ने भी साफ कर दिया था कि अब पिच को लेकर किसी तरह की परेशानी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि पिच को फिर से तैयार किया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि पिच में सॉल्ट और केमिकल की मात्रा काफी ज्यादा थी। इसकी वजह से परेशानी आ रही थी। यहां तक उसमें फंगस आ गया था। लेकिन अब सब सही कर दिया गया है। बीसीसीआई की टीम ने यहां पर आकर पिच का काम देखा था और वो पूरी तरह से संतुष्ठ है।
उन्होंने बताया कि दो महीने से ज्यादा समय तक पिच पर काम हुआ है। पिच पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय मानक के हिसाब से तैयार हुई है। वहीं इकाना में विश्व कप के अभ्यास मैच भी खेले जायेगे।
वहीं राजीव शुक्ला ने बताया कि विश्वकप के पांच मैचों के लिए 12 सितंबर को इकाना स्टेडियम बीसीसीआई और आईसीसी को हैंडओवर करना होगा।
बता दें कि आगामी वनडे विश्व कप में नौ मैचों की तारीख़ में बदलाव किया गया । साथ ही आईसीसी ने इस बात की भी पुष्टि कर थी कि भारत और पाकिस्तान के अहमदाबाद में होने वाला लीग मैच अब 15 अक्तूबर की बजाय 14 अक्तूबर को खेला जाएगा। इसी कारणवश हैदराबाद में श्रीलंका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान का मैच अब 12 अक्तबूर की जगह 10 अक्तूबर को खेला जाएगा।
ताकि पाकिस्तान की टीम को अपना अगला मैच खेलने के लिए पर्याप्त ब्रेक मिल सके। इन दोनों मैचों में हुए बदलाव के कारण लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्ऱीका मैच अब 13 अक्तूबर की जगह 12 अक्तूबर को खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक 9 मैच खेले जाएंगे और 2 बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों को जीत मिली है तो 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है।
इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है तो 212 रन दूसरी पारी में औसतन बनते हैं. 269 रन यहां साउथ अफ्रीका ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ बनाए थे।