- पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित, ऑनलाइन दर्ज कराई मौजूदगी
- छात्रों और शिक्षकों ने पौधों की सुरक्षा की शपथ ली
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कल्याणपुर स्थित आईआईएसई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसरपर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए छात्रों और अध्यापकों को ‘स्टे होम, स्टे सेफ’ के तहत ऑनलाइन शपथ दिलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
सभी छात्रों और कॉलेज स्टाफ को अपने घरों के आसपास एक पौधा लगाकर ऑनलाइन तस्वीर शेयर करने को कहा गया। उन्हें जीवनपर्यंत पौधे की सुरक्षा करने का संकल्प भी दिलाया गया।
यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव ने क्यों फाड़ा ये लेटर
यह भी पढ़ें : यूपी : टीचर ने 13 महीने में कैसे कमाए एक करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : साहूकारों की भाषा में बात करती सरकार
मानवता का सबसे बड़ा उद्देश्य
कार्यक्रम में आईआईएसई की सीएमडी फिरदौस सिद्दीकी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस संकल्प लेने का दिन है। वर्तमान समय में जब पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है तो वृक्षों, जलाशयों और पर्यावरण से जुड़ी चीजों का संरक्षण करना ही मानवता का सबसे बड़ा उद्देश्य होना चाहिए।
यह भी पढ़ें : अपने विरोध का बाज़ार भी खुद ही सजाएगा चीन
अन्यथा हम अपनी आने वाली पीढिय़ों के लिए एक शून्य छोडक़र जाएंगे, जो कभी भी पूरा नहीं हो पाएगा। पर्यावरण की स्थिति प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है। बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण की सुरक्षा के लिए देश में पर्यावरण के अनुकूल विकास को बढ़ावा देना चाहिए।
प्लास्टिक से बनाएं दूरी
फिल्म इंस्टीट्यूट ऑफ इमिट्स (फीमिट्स) के प्रेसीडेंट पीके सिंह ने कहा कि इस पर्यावरण दिवस पर आप अपने घर या आसपास पौधे लगाएं। पौधे लगाने से पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा सही बनी रहती है और जीव-जन्तु भी स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने संदेश दिया कि इस पर्यावरण दिवस पर अपने घर के सामान को री-साइकिल करने की जरूर ठानें। सिंगल यूज प्लास्टिक पॉल्यूशन फैला रहा है, इसलिए सब्जी व सामान के लिए कपड़े की थैलियां रखें। अगर आपको इधर-उधर थूकने की आदत है तो उसे आज ही सुधारें। महामारी कोरोना को फैलने से रोकने के लिए भी यह बहुत जरूरी है।
इस मौके पर कॉलेज के समस्त विभागाध्यक्षों, शिक्षकों और छात्रों ने ऑनलाइन मौजूदगी दर्ज कराकर जागरूकता की इस मुहिम में पूरा सहयोग देने का संकल्प लिया।