न्यूज़ डेस्क
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड शो आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन बुधवार को किया गया। सितारों से सजी इस शाम में ग्लैमर की चमक देखने लायक थी। बॉलीवुड सेलेब्स का स्टाइलिश और फैशनेबल अवतार देखने को मिला। इसके साथ ही आईफा ने 20 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया। अभिनेत्री आलिया भट्ट से लेकर रणवीर सिंह तक कई स्टार्स ने अवॉर्ड्स जीते।
वहीं, आइफा अवॉर्ड्स ने इस साल अपने 20 साल पूरे कर लिए। खास बात यह है कि मनोरंजन जगत का सबसे बड़े अवॉर्ड फंक्शन काफी समय बाद मुंबई में आयोजित हुआ। इसके चलते इस बार सेलीब्रेशन डबल हो गया। सितारों से सजी इस शाम में कई स्टार्स की धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस ने भी जबरदस्त माहौल बना दिया।
देखें किसे मिले अवार्ड्स
बेस्ट फिल्म – राज़ी
बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (राज़ी)
बेस्ट एक्टर – रणवीर सिंह (पद्मावत)
बेस्ट डायरेक्टर – श्रीराम राघवन (अंधाधुन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – अदिति राव हैदरी (पद्मावत)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – विकी कौशल (संजू)
बेस्ट म्यूज़िक एल्बम – सोनू के टीटू की स्वीटी
बेस्ट लिरिक्स – अमिताभ भट्टाचार्य (धड़क)
बेस्ट सिंगर – अरिजित सिंह (ऐ वतन, राज़ी)
बेस्ट सिंगर – हर्षदीप कौर, विभा सराफ (ऐ वतन, राज़ी)
बेस्ट डेब्यू एक्टर – इशान खट्टर (धड़क)
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस – सारा अली खान (केदारनाथ)
बेस्ट स्टोरी – श्रीराम राघवन, पूजा लाढ़ा सूर्ती, अरिजित बिस्वास, योगेश चंदेकर, हेमंत राव (अंधाधुन)
इसके अलावा 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आईफा ने पांच स्पेशल अवार्ड इंट्रोड्यूज किए है।
20 सालों में बेस्ट एक्टर – पिछले 20 सालों के बेस्ट एक्टर का अवार्ड रणबीर कपूर को बर्फी के लिए स्पेशल अवार्ड मिला ।
20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस – पिछले 20 सालों में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए आइफा का स्पेशल अवार्ड दीपिका पादुकोण को चेन्नई एक्सप्रेस के लिए दिया गया।
वहीं पिछले 20 सालों की बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो ना प्यार है को मिला।
राजकुमार हिरानी को पिछले 20 सालों में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
प्रीतम को पिछले 20 सालों से बेस्ट म्यूजिक देने का अवॉर्ड दिया गया।