Friday - 28 March 2025 - 4:58 PM

IIFA 2025: इस फिल्म ने अपने नाम किए 9 अवार्ड देखें लिस्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

IIFA 2025: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) का आयोजन इस बार भारत में हुआ, और जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित हुए इस अवॉर्ड शो में साल के बेहतरीन कलाकारों और फिल्मों को सम्मानित किया गया। इस बार ‘लापता लेडीज’ फिल्म का जलवा रहा, जिसने एक साथ 9 अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता, और किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार मिला। इसके अलावा, फिल्म के तीन प्रमुख कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। ‘लापता लेडीस’ ने अपनी म्यूजिक, एडिटिंग और अन्य क्रिएटिव टीम के लिए भी अवॉर्ड्स प्राप्त किए।

लापता लेडीस को मिले 9 अवॉर्ड्स:

  1. बेस्ट फिल्म – लापता लेडीस
  2. बेस्ट एक्ट्रेस – नितांशी गोयल (लापता लेडीस)
  3. बेस्ट डायरेक्टर – किरण राव (लापता लेडीस)
  4. बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस – प्रतिभा रांटा (लापता लेडीस)
  5. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – रवि किशन (लापता लेडीस)
  6. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर – संपत राय (लापता लेडीस)
  7. बेस्ट लिरिक्स – प्रशांत पांडे (सजनी रे, लापता लेडीस)
  8. बेस्ट एडिटिंग – जबीन मर्चेंट (लापता लेडीस)
  9. बेस्ट स्क्रीनप्ले – स्नेहा देसाई (लापता लेडीस)

अन्य अवॉर्ड्स:

  • बेस्ट एक्टर – कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
  • बेस्ट डेब्यू एक्टर – लक्ष्य लालवानी (किल)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – जानकी बोड़ीवाला (शैतान)
  • बेस्ट विलेन – राघव जुयाल (किल)
  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर – कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)
  • बेस्ट सिंगर मेल – जुबिन नौटियाल (दुआ, आर्टिकल 370)
  • बेस्ट सिंगर फीमेल – श्रेया घोषाल (मेरे ढोलना, भूल भुलैया 3)
  • आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा – राकेश रोशन
  • बेस्ट कोरियोग्राफी – बॉस्को-सीजर (बैड न्यूज का तौबा तौबा)
  • बेस्ट वीएफएक्स – रेड चिलीज वीएफएक्स (भूल भुलैया 3)
  • बेस्ट साउंड डिजाइन – सुबाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई, राहुल करपे (किल)
  • बेस्ट डायलॉग – अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास जंभाले, मोनाल ठाकर (आर्टिकल 370)
  • बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – रफी महमूद (किल)

ये भी पढ़ें-लखनऊ में अलर्ट, तीन मेट्रो स्टेशन बंद, शहर के अंदर नहीं आने दी जा रही बस, जानें वजह

‘लापता लेडीस’ की ऑस्कर में नॉमिनेशन

‘लापता लेडीस’ आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई गई थी, जिसमें नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन और सतेंद्र सोनी जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही, और महज 4-5 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में 26.26 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म को इस साल ऑस्कर में भी नॉमिनेट किया गया था, हालांकि यह अवॉर्ड जीतने से चूक गई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com