Sunday - 27 October 2024 - 12:03 AM

IIFA 2024 : Shah Rukh ने जीता BEST एक्टर का अवॉर्ड,देखें-पूरी विनर्स लिस्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

28 सितंबर को अबू धाबी में IIFA 2024 समारोह का आयोजन किया गया। इस बार सर्वश्रेष्ठï अभिनेता यानी बेस्ट एक्टर का खिताब शाहरुख खान ने जीता जबकि अवॉर्ड समारोह में बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म और स्पेशल कैटेगरीज में भी अवॉर्ड भी दिए गए।

अपना अवॉर्ड लेते वक्त शाहरुख खान ने स्टेज पर मौजूद फिल्म मेकर मणिरत्नम के पैर छुए और एआर रहमान को गर्मजोशी के साथ मिलते हुए उन्हें गले लगाया।

IIFA 2024 की पूरी विनर्स लिस्ट

  • बेस्ट फिल्म- एनिमल
  • बेस्ट एक्टर- शाह रुख खान (जवान)
  • बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे)
  • बेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ा (12वीं फेल)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अनिल कपूर (एनिमल)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
  • बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)
  • बेस्ट स्टोरी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
  • बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेड)- 12वीं फेल
  • बेस्ट म्यूजिक- एनिमल
  • बेस्ट लिरिक्स- सिद्धार्थ-गरिमा (एनिमल सॉन्ग सतरंगा)
  • बेस्ट सिंगर मेल- भूपिंदर बब्बल (एनिमल सॉन्ग अर्जन वेली)
  • बेस्ट सिंगर फीमेल- शिल्पा राव (जवान सॉन्ग चलेया)
  • आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा- जयंतीलाल गड़ा, हेमा मालिनी
  • अचीवमेंट ऑन कंप्लीटिंग 25 ईयर्स इन सिनेमा- करण जौहर

फिल्म ‘एनिमल’ IIFA 2024 में छा गई और उसने 5 कैटेगरीज में अवॉर्ड्स जीते। IIFA 2024 में ‘एनिमल’ ने बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया।

फिल्म में नेगेटिव किरदार में दिखे बॉबी देओल को उनकी परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं अनिल कपूर को ‘एनिमल’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के खिताब से सम्मानित किया गया।

 

वही एक्ट्रेस रेखा ने आईफा अवार्ड्स 2024 के मंच पर शानदार प्रस्तुति दी और लोगों को एक बार काफी प्रभावित किया। 69 की उम्र में रेखा ने IIFA 2024 की महफिल लूट ली। उन्होंने गुलाबी रंग के लहंगे में दिलकश अदाएं दिखाईऔर 80s के इस गाने पर डांस कर पूरा समा बांधा।

 

कृति सेनन ने दो अद्भुत युवा लड़कियों के साथ एक खूबसूरत पल साझा किया और ‘आई कैन मेक ए डिफरेंस’ पहल को और मजबूत किया, जो आईफा और सोभा फाउंडेशन के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com