Tuesday - 22 April 2025 - 8:21 PM

IGI D-Show 2025 : भारत के सबसे बड़े डायमंड शो ने फिर रचाया इतिहास, इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियों ने बढ़ाई शो की शोभा

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई,. भारत के रत्न एवं आभूषण उद्योग का सबसे बहुप्रतीक्षित आयोजन IGI D-Show 2025 ने एक बार फिर अपनी भव्यता और उद्योग के प्रति समर्पण से सबका ध्यान खींचा। इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) द्वारा आयोजित इस शो के 21वें संस्करण का आयोजन पहली बार मुंबई के प्रतिष्ठित जिओ वर्ल्ड सेंटर में हुआ, जहाँ तीन दिनों तक देश-विदेश के डायमंड निर्माताओं और रिटेल ब्रांड्स ने भाग लिया।

उद्योग का सबसे प्रभावशाली मंच

IGI D-Show न केवल एक व्यापारिक मंच है, बल्कि यह उद्योग में लंबे समय तक टिकने वाले साझेदारियों और नवाचारों का केंद्र भी है। इस वर्ष के आयोजन ने भारत के टॉप डायमंड निर्माताओं और लक्ज़री ब्रांड्स के बीच मजबूत रिश्ते कायम करते हुए, डायमंड ज्वेलरी सेक्टर को नई दिशा देने का कार्य किया।

 IGI की 50वीं वर्षगांठ का जश्न

इस विशेष आयोजन का अवसर IGI की 50वीं वर्षगांठ के साथ और भी खास बन गया। उद्घाटन समारोह में IGI के एमडी एवं सीईओ श्री तहमास्प प्रिंटर ने कहा कि, “यह शो रत्न विज्ञान की श्रेष्ठता और भारतीय आभूषण उद्योग की रचनात्मकता का उत्सव है।”

 प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी

  • इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें शामिल हैं:
  •  अशरफ मोतीवाला, एमडी, ए.एस. मोतीवाला
  •  अर्नव मेहता, एमडी, ब्लू स्टार डायमंड्स
  •  राजीव पोपली, डायरेक्टर, पोपली ग्रुप
  • डॉ. चेतन कुमार मेहता, चेयरमैन एवं एमडी, लक्ष्मी डायमंड्स
  •  शैलेश राठौड़, के पी संघवी
  •  मेहुल ओसवाल, महेंद्र ज्वैलर्स
  •   महावीर बोहरा, आभूषण
  •  अमित बंदी, डी. पी. ज्वेललाइन लिमिटेड
  •  अंकुर आनंद, हर्षाइमल श्यामलाल ज्वैलर्स

 1 लाख से अधिक डिज़ाइनों की प्रदर्शनी

इस शो में 60 से अधिक प्रमुख डायमंड आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स ने भाग लिया, जहाँ 1 लाख से अधिक अनूठे और उत्कृष्ट डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया गया। यह कलेक्शन भारतीय कारीगरी, अभिनव डिज़ाइन और विश्वसनीय गुणवत्ता का प्रतीक रहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com