लखनऊ। अवध के शेर और बृज के छोरे ने इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) में आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत के साथ एलिमिनेटर राउंड में शीर्ष स्थान के साथ जगह बनाई। अब कल एलिमिनेटर राउंड के पहले मैच में अवध के शेर और बृज के छोरे की आपस में टक्कर होगी जिसकी विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएगी।
वहीं एलिमिनेटर राउंड के दूसरे मैच में आज के मैचों में हार का सामना करने वाली टीमों गंगा के लड़इयां और भोजपुरी टाइगर्स का मुकाबला होगा। इसके बाद तीसरे मैच में पहले मैच की उपविजेता टीम का मैच दूसरे मैच की विजेता टीम से होगा जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेंगी।
केडी सिंह बाबू में आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में अवध के शेर ने मैन ऑफ द मैच अजय (51 रन, 22 गेंद, चार छक्के, छह चौके) के आतिशी अर्धशतक से गंगा के लड़इयां को 18 रन से मात दी। अवध के शेर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 150 रन बनाए। अजय (51) के बाद मनीष (49 रन, 30 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) ने भी आतिशी पारी खेली।
गंगा के लड़इयां से नवीन और जैद ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गंगा के लड़इयां रंजीत (69) और राशिद (23) की पारियों के बावजूद 13.4 ओवर में 132 रन ही बना सकी। अवध के शेर से आसिफ ने चार और गोपेश ने दो विकेट चटकाए।
दूसरे सेमीफाइनल में बृज के छोरे ने मैन ऑफ द मैच अर्जुन (63 रन, 28 गेंद, 6 चौके, पांच छक्के) की बल्लेबाजी से भोजपुरी टाइगर्स को 14 रन से हराया। बृज के छोरे द्वारा 14.4 ओवर में बनाए गए 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भोजपुरी टाइगर्स की टीम 14.4 ओवर में 130 रन ही बना सकी।
आईजीसीएल में कल 17 अप्रैल को एलिमिनेटर राउंड के मैच खेले जाएंगे।
एलिमिनेटर राउंड के मैच (केडी सिंह बाबू स्टेडियम):-
1. अवध के शेर बनाम बृज के छोरे (सुबह नौ बजे):विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएंगी।
2. गंगा के लड़इयां बनाम भोजपुरी टाइगर्स (दोपहर 12ः00 बजे )
3. पहले मैच की उपविजता बनाम दूसरे मैच की विजेता (दोपहर तीन बजे): विजेता टीम फाइनल में जगह बनाएंगी।