जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने फिर ऐसा दांव चल दिया है कि बिहार की राजनीति में चर्चा का मुद्दा बन गए हैं. अपने बयानों को लेकर चर्चा का केन्द्र बने रहने वाले तेज प्रताप ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी की आलोचना वाली एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कर बीजेपी और आरजेडी को आमने-सामने खड़ा कर दिया था लेकिन इस बार उन्होंने राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर शुक्रवार 22 अप्रैल को होने वाली इफ्तार पार्टी में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दावतनामा भेज दिया है.
तेज प्रताप को हालांकि इस बात की जानकारी है कि अमित शाह 23 अप्रैल को बिहार में रहेंगे और वह इफ्तार पार्टी 22 को कर रहे हैं लेकिन अमित शाह को भेजा गया दावतनामा उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चर्चाओं का बाज़ार गर्म कर दिया है. तेज प्रताप ने अमित शाह को भेजा गया दावतनामा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है. “रमजान के मुबारक मौके पर माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का पाटलिपुत्र की पवन धरती पर 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित दावते इफ्तार में हार्दिक स्वागत है. तुम राम को वो रहीम कहें, दोनों की गरज अल्लाह से है. तुम दीन कहो वो धर्म कहें, मंशा तो उसी की राह से है.
तेज प्रताप द्वारा इफ्तार पार्टी में अमित शाह को दावतनामा भेजना उतना चर्चा का विषय नहीं बना है जितना कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गए अमित शाह के कार्ड के साथ लिखी गईं पंक्तियां चर्चा का विषय बनी हैं.
बिहार की सियासत में तेज प्रताप के पास यह हुनर है कि वह खुद को चर्चा में बनाए रखने के लिए कोई न कोई रास्ता तलाश ही लेते हैं. कभी वह माथे पर चन्दन लगा लेते हैं. कभी तेजस्वी से मुंह फुला लेते हैं. कभी नीतीश कुमार के बारे में जो मुंह में आये वो बोल देते हैं. कभी स्वीमिंग पूल में नहाते हुए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते हैं. तेज प्रताप जैसे भी हैं उसमें खुश हैं और अपनी जैसी की तैसी तस्वीर जनता को दिखाते रहते हैं. गृहमंत्री को इफ्तार पार्टी का दावतनामा भी भेजा तो उसमें भी अपना हुनर दिखा ही दिया.
यह भी पढ़ें : तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी के लिए अब क्या कहा
यह भी पढ़ें : बिहार: तेज प्रताप का ट्वीट- ‘चाहे जितना षड्यंत्र रचो कृष्ण-अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे!’
यह भी पढ़ें : लालू परिवार में रार ! तेज प्रताप के पोस्टर से तेजस्वी की फोटो गायब
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पुलकित मिश्रा न संत है न प्रधानमन्त्री का गुरू यह फ्राड है सिर्फ फ्राड