जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली देश के सबसे बड़े कर्जदाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अगर आपाका खाता है तो आपको यह खबर पढऩा बेहद जरूरी नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।
इतना ही नहीं आपका खाता भी बंद हो सकता है और पैसा भी नहीं निकाल पायेगे। दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट पर ग्राहकों को ध्यान देना बेहद जरूरी है।
दरअसल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस अलर्ट में कहा है कि 30 सितंबर 2021 से पहले अपने परमानेंट अकाउंट नंबर को आधार से लिंक कर लें। इसमें आगे कहा गया है कि अगर ग्राहकों ने इसको नहीं किया तो उनका खाता बंद होने का बड़ा खतरा रहेगे।
यह भी पढ़ें : अखिलेश का सीएम योगी पर पलटवार, मेरे पिता को कुछ कहा तो…
यह भी पढ़ें : माँ के दूध से बच्चो में आती है कोरोना से लड़ने की ताकत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इसे मैंने आखिर लिख क्यों दिया?
इसके साथ पैसा निकाला काफी मुश्किल होगा और आपका पैसा भी अटक सकता है। दूसरी ओर आयकर विभाग ने कहा है कि अगर 30 सितंबर तक आधार से नहीं जोड़ा तो पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। ऐसा होने पर आयकर कानून के तहत आपको 1000 रुपये जुर्माना देना पड़ेगा।
कैसे पैन को आधार से करें लिंक
- सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट की मदद से पता करें कि आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं
- इसके लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएं
- आधार कार्ड पर दर्ज नाम, पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें
- आधार कार्ड में सिर्फ जन्म की साल मेंशन होने पर स्क्वायर टिक क
- फिर कैप्चा कोड एंटर करें
- इसके बाद Link Aadhaar पर क्लिक करें
- आपका पैन आधार से लिंक हो जाएगा
बता दें कि बैंक ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल 2021 देश के कई बैंकों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।