जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में लोग रेल का सफर करना पसंद करते हैं। हालांकि कोरोना काल में रेल सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी।। इस वजह से कई लोगों को परेशानी उठानी पड़ी थी।
सामान्य दिनों में चलने वाली 12 हजार से अधिक ट्रेनें रद्द कर दिया गया था। इसके बाद एक मई से कुछ विशेष ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिल गई थी। कोरोना को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 11 मई 2020 को ट्रेनों के लिए दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने के नियमो में अस्थायी तौर पर बदलाव कर दिया था।
यह भी पढ़ें : तो इस वजह से आधी रात को हाथरस पीड़िता का अंतिम संस्कार किया
यह भी पढ़ें : हाथरस मामले में यूएन ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ाएगा बीजेपी का यह मित्र
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बेबस चीत्कार में बदल गए काका हाथरसी के ठहाके
अब भारतीय रेलवे ने रिजर्वेशन रूल्स में एक बार फिर बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। भारतीय रेलवे की माने तो नये नियम के तहत ट्रेन स्टेशन से छूटने के 30 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट भी जारी किया जाएगा।
नियमों में बदलाव केवल पहले रिजर्वेशन चार्ट के आधार पर खाली सीटों के लिए ऑनलाइन और पीआरएस काउंटरों पर टिकटों की बुकिंग की जा सके। इसको लेकर कई जोनल रेलवे ने इस तरह सुझाव दिया था और अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है।।