जुबिली न्यूज डेस्क
दीपावली से पहले घर की साफ-सफाई का चलन है। घर की साफ-सफाई के अलावा पर्दे, चादर, कवर आदि की धुलाई की जाती है। इस सबके अलावा धनतेरस के दिन भी घर के कुछ खास जगहों की सफाई करने का विशेष महत्व है।
ऐसी मान्यता है कि धनतेरस पर मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा पाने के लिए घर के कुछ खास कोनों की सफाई जरूर करनी चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से धन-धान्य में बरकत के साथ मां लक्ष्मी का हमेशा साथ बना रहता है।
इस साल धनतेरस 13 नवंबर को मनाया जाएगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 12 नवंबर रात से लग रही है, ऐसे में धनतेरस की खरीदारी 12 नवंबर की रात को की जा सकेगी।
तो चलिए जानते हैं कि धनतेरस के लिए मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर को खुश करने के लिए घर के किस खास जगह की सफाई करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : धनतेरस : भूलकर भी न खरीदें ये चीजें नहीं तो तो चली जाएगी घर से बरकत
यह भी पढ़ें : धनतेरस के दिन ये कथा सुनने से धन संबंधी समस्या होती है दूर
यह भी पढ़ें :भूलकर भी खाली पेट न पिएं कॉफी
यह भी पढ़ें : सर्दियों में सनबर्न से बचने के लिए इस्तेमाल करें ये घरेलू नुस्खे
वास्तु के अनुसार, घर के ईशान कोण का खास महत्व होता है। वास्तु शास्त्र में इसे देवताओं का स्थान माना गया है। कहते हैं कि आमतौर पर घरों में मंदिर इसी कोण में होता है। घर के ईशान कोण को उत्तर-पूर्व कोण भी कहते हैं।
ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन इस कोण की सफाई जरूर करनी चाहिए। कहते हैं कि अगर आप इस घर का कोना कभी इस्तेमाल नहीं करते या गंदा रहता है तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है।
यह भी पढ़ें : सावधान अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर नजर रखेगी सरकार
यह भी पढ़ें : भारतीय सियासत का बड़ा फैक्टर बनेगी ओवेसी की सियासत
यह भी पढ़ें : बिहार में खोई जमीन पाने लगा है लेफ्ट
यह भी पढ़ें : नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान ने क्या कहा?
दूसरा धनतेरस के दिन सवेरे घर के पूर्व के स्थानों की सफाई करना शुभ होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में पॉजिटिव ऊर्जा आती है और साथ ही मां लक्ष्मी का स्थायी वास घर में होता है और इससे तरक्की मिलने का योग बनता है।
तीसरा धनतेरस के दिन उत्तर दिशा का साफ भी होना जरूरी होता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी का साथ हमेशा बना रहता है।
और सबसे आखिरी में घर के बीचो-बीच की जगह यानी ब्रह्म स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है। मान्यता है कि इस जगह पर बिना जरूरत वाला सामान नहीं रखना चाहिए। साथ ही इस जगह को हर दिन साफ करना चाहिए। धनतेरस के दिन इस जगह की सफाई का विशेष महत्व है। कहते हैं कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।